Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
मांगे भीख पूछे गांव की जमा
-
- अपनी असलियत भूलकर बात करना
- भीख मांगकर गुजरा करना
- ग्राम समाज की भलाई करना
- इनमें से कोई नहीं
- अपनी असलियत भूलकर बात करना
सही विकल्प: A
मांगे भीख पूछे गांव की जमा का अर्थ है ' अपनी असलियत भूलकर बात करना '। वाक्य प्रयोग- केशव साहूकार से कुछ रुपये उधार मांगने गया लेकिन वहाँ अपने को अति धनद्य के रूप में प्रस्तुत करने लगा। साहूकार बोला वाह मांगे भीख पूछे गांव की जमा।