मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. मांगे भीख पूछे गांव की जमा
    1. अपनी असलियत भूलकर बात करना
    2. भीख मांगकर गुजरा करना
    3. ग्राम समाज की भलाई करना
    4. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: A

मांगे भीख पूछे गांव की जमा का अर्थ है ' अपनी असलियत भूलकर बात करना '। वाक्य प्रयोग- केशव साहूकार से कुछ रुपये उधार मांगने गया लेकिन वहाँ अपने को अति धनद्य के रूप में प्रस्तुत करने लगा। साहूकार बोला वाह मांगे भीख पूछे गांव की जमा



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.