Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
राम नाम जपना, पराया माल अपना
-
- दान करना
- धोखे से धन जमा करना
- सर्वज्ञ होना
- दूसरों से सहानुभूति रखना
- दान करना
सही विकल्प: B
राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ' धोखे से धन जमा करना '। वाक्य प्रयोग- साहूकार रुपये उधार देते समय कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराता है, उसका सिद्धांत है राम नाम जपना, पराया माल अपना।