मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. राम नाम जपना, पराया माल अपना
    1. दान करना
    2. धोखे से धन जमा करना
    3. सर्वज्ञ होना
    4. दूसरों से सहानुभूति रखना
सही विकल्प: B

राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ' धोखे से धन जमा करना '। वाक्य प्रयोग- साहूकार रुपये उधार देते समय कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराता है, उसका सिद्धांत है राम नाम जपना, पराया माल अपना



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.