Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत
-
- शादी का गीत गाना
- जश्न मनाना
- असंगत बातें करना
- निचले स्तर का कार्य करना
- शादी का गीत गाना
सही विकल्प: C
' हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत ' का अर्थ है ' असंगत बातें करना '। वाक्य प्रयोग- अरे श्याम तुम तो अभी कह रहे थे मैं अभी भोजन करके आया हूँ और अभी लगे अब स्नान करने जा रहा हूँ, तुम भी हमेशा हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत गाते रहते हो।