Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए
-
- भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए
- दुश्मन पर पहले ही वार कर देना चाहिए
- रौब पहले ही दिन पड़ता है, फिर नहीं
- बुरा समय आते ही सचेत हो जाना चाहिए
- भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए
सही विकल्प: A
बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है ' भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- रामू डॉन जब सुभाष को डरा-धमका कर रुपये माँगने लगा तो सुभाष ने निडर हो साफ इंकार कर दिया, उसका मानना है बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए ।