Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास
-
- हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
- उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
- किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
- ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना
- हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
सही विकल्प: C
' आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास ' का अर्थ किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना है। वाक्य प्रयोग- मोहन अच्छी नौकरी छोड़कर शहर से अपने गाँव लौटा था ताकि वह लोगों को प्रगतिशील बना सके लेकिन यहाँ नाटक मंडली बनाने का प्रयास कर वह आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।