मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. आँख के अंधे नाम नयनसुख
    1. एक ही व्यक्ति में कई अवगुण होना
    2. केवल नाम अच्छा होने से ही कोई व्यक्ति अच्छा नहीं होता
    3. गुण के विपरीत नाम
    4. आँख न होना और भी सुखी
सही विकल्प: C

'आँख के अंधे नाम नयनसुख ' का अर्थ ' गुण के विपरीत नाम ' है। वाक्य प्रयोग- हमारे यहाँ एक डॉक्टर का नाम ' अफसर ' खान है जो कि अच्छे चिकित्सक में गिने जाते हैं। नाम अफसर है काम चिकित्सक का। सच है ' आँख के अंधे नाम नयनसुख '।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.