Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों में जो शब्द छूट गया है, उसे पूरा करें।
-
' विश्वास सबसे बड़ी चीज है '--वह निम्नलिखित में किस कहावत का अर्थ है ?
-
- अंधेर नगरी चौपट राजा
- आँख के अंधे गाँठ के पुरे
- मानो तो देव, नहीं तो पत्थर
- आम के आम, गुठली के दाम
- अंधेर नगरी चौपट राजा
सही विकल्प: C
मानो तो देव, नहीं तो पत्थर कहावत का अर्थ है ' विश्वास सबसे बड़ी चीज है '। वाक्य प्रयोग- जब रमेश उस विख्यत् डॉक्डर के विषय में श्याम से बार-बार पूछने लगा तो श्याम अंत में थककर बोला ' मानो तो देव, नहीं तो पत्थर '।