मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. अधजल गगरी छलकत जाए
    1. अत्याधिक बोलना
    2. संभल कर चलना
    3. अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन
    4. अपनी छोटी-सी बात की प्रशंसा करना
सही विकल्प: C

' अधजल गगरी छलकत जाए ' का अर्थ ' अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन ' है। वाक्य प्रयोग- सोहन आज कोचिंग से लौटकर आया तो अपने सीनियर राघव से बार-बार प्रश्न करके उसे तंग कर रहा था। अंत में राघव बोलै ' अधजल गगरी छलकत जाए '।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.