मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों में जो शब्द छूट गया है, उसे पूरा करें।

  1. किसी अच्छे काम को करते हुए विपत्ति आ जाना।
    1. होम करते हाथ जलना
    2. सिर मुंडाते ही ओले पड़ना
    3. नअंधे को न्यौता दो न दो जने आएँ
    4. पाव भर चून चौधारा रसोई
सही विकल्प: A

किसी अच्छे काम को करते हुए विपत्ति आ जाना के लिए लोकोक्ति है ' होम करते हाथ जलना '। वाक्य प्रयोग- कुछ युवक एक युवती को परेशां कर रहे थे जब श्याम उसको बचाने गया तो युवती ने उस पर भी छेड़खानी का आरोप लगा दिया। ठीक ही कहा है होम करते हाथ जलना



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.