मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता
    1. बहुत गरीब होना
    2. झूठा दिखावा करना
    3. एक साथ दो लाभ होना
    4. बुरी आदत का शिकार
सही विकल्प: B

तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है ' झूठा दिखावा करना '। वाक्य प्रयोग- विक्रम इतनी कमाता है नहीं बातें बड़ी-बड़ी करता है। उसका हाल तो तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता वाला है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.