Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे
-
- समय का देखकर काम करना चाहिए
- राजनीति में दल-बदल करते रहना चाहिए
- ऐसा काम करना चाहिए जिसमें संकट में न फँसा जाए
- पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए
- समय का देखकर काम करना चाहिए
सही विकल्प: A
जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे का अर्थ है ' समय का देखकर काम करना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- अब लोगों को समाज के संबंध में रूढ़िवादी विचार छोड़कर नये विचार अपनाने चाहिये क्योंकि ' जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे '।