मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि
    1. कवि के लिए कुसग्ग भी अगम्य नहीं
    2. कवि निरंकुश होता है
    3. कवि कल्पनाशील होता है
    4. कवि भावप्रवण होता है
सही विकल्प: A

जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है ' कवि के लिए कुसग्ग भी अगम्य नहीं '। वाक्य प्रयोग- निराला जी ने ' तोड़ती पत्थर ' कविता में जिस तरह से मजदूर महिला का जीवन्त और मार्मिक वर्णन किया है उसे देखकर यह अक्षरशः सत्य लगता है कि जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.