Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान
-
- आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
- अतिथि का कभी अनादर नहीं करना चाहिए
- मेहमान भी कभी कभी शौतान बन जाता है
- ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए
- आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
सही विकल्प: A
तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है ' आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है '। वाक्य प्रयोग- राम के घर दिल्ली आये उसके गाँव के एक सज्जन जब इलाज के बाद स्वस्थ होकर भी वापस गाँव नहीं गए तो राम को यह बात अखरने लगी सच ही कहा गया है, तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान।