Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज
-
- झूठे ढोंग रचना
- किसी वस्तु पर नाक-भौं सिकोड़ना
- किसी वयक्ति से प्यार करके उसके व्यवहार से घृणा
- अच्छी चीजें स्वेकारना, बुरी चीजें नकारना
- झूठे ढोंग रचना
सही विकल्प: A
गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज का अर्थ है ' झूठे ढोंग रचना।'। वाक्य प्रयोग- श्याम अपनी पत्नी से कहता है मुझे फोन ज्यादा बात करना पसंद नहीं दूसरी तरफ वह सरे दिन मित्रों से इंटरनेट पर चैटिंग करता है, सच है गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज।