वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (य) उन्होंने जो कुछ कहा उसे स्वयं व्यवहार में लाने का प्रयत्न किया।
    (र) बीसवीं शताब्दी के इस पूर्वार्द्ध में महात्मा गांधी का उदय भारतीय गगन पर सूर्य के समान हुआ।
    (ल) इसी कारण भारतीय जीवन को वे अत्यधिक प्रभावित कर सके थे।
    (व) उन्होंने अपने जीवन काल में एक दार्शनिक की भांति केवल कुछ विचारों का या किसी दर्शन का प्रतिपादन मात्र नहीं किया।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    (र) बीसवीं शताब्दी के इस पूर्वार्द्ध में महात्मा गांधी का उदय भारतीय गगन पर सूर्य के समान हुआ। (व) उन्होंने अपने जीवन काल में एक दार्शनिक की भांति केवल कुछ विचारों का या किसी दर्शन का प्रतिपादन मात्र नहीं किया। (य) उन्होंने जो कुछ कहा उसे स्वयं व्यवहार में लाने का प्रयत्न किया। (ल) इसी कारण भारतीय जीवन को वे अत्यधिक प्रभावित कर सके थे।


  1. (1) राष्ट्रपति चुनाव में मतदान होने के बाद मतों की गिनती होती है।
    (य) यदि किसी को निर्धारित मत नहीं मिले तो प्रथम पसंद के सबसे कम वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निकाल देते हैं।
    (र) हम उम्मीदवार के प्रथम पसंद के मत गिने जाते हैं।
    (ल) उसके वोटों को मतदाताओं की दूसरी पसंद के अनुसार शेष उम्मीदवारों में बाँट दिया जाता है।
    (व) यदि कोई उम्मीदवार कोटे के लिए निर्धारित वोट प्राप्त कर लेता है तो उसे विजय घोषित कर दिया जाता है।
    (6) गणना का यह क्रम तब तक चलता है जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा प्राप्त नहीं हो जाता।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    (1) राष्ट्रपति चुनाव में मतदान होने के बाद मतों की गिनती होती है। (र) हम उम्मीदवार के प्रथम पसंद के मत गिने जाते हैं। (व) यदि कोई उम्मीदवार कोटे के लिए निर्धारित वोट प्राप्त कर लेता है तो उसे विजय घोषित कर दिया जाता है। (य) यदि किसी को निर्धारित मत नहीं मिले तो प्रथम पसंद के सबसे कम वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निकाल देते हैं। (ल) उसके वोटों को मतदाताओं की दूसरी पसंद के अनुसार शेष उम्मीदवारों में बाँट दिया जाता है। (6) गणना का यह क्रम तब तक चलता है जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा प्राप्त नहीं हो जाता।



  1. (1) आदमी समझता है कि बहानेबाजी से काम चल जाता है।
    (य) किंतु काम न करने से काम तो होता नहीं।
    (र) यदि आदमी को इतनी मामूली सी बात समझ आ जाये तो मैं समझता हूं कि आदमी बहानेबाजी से मुक्त हो सकता है।
    (ल) आगे-पीछे निकम्मे आदमी की पोल खुल ही जाती है।
    (व) दूसरी ओर देखने वाला आदमी एकदम अंधा हो तो सचमुच कुछ देर के लिए काम चल भी जाता है।
    (6) पर न जाने आदमी इसे समझता क्यों नहीं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    (1) आदमी समझता है कि बहानेबाजी से काम चल जाता है। (व) दूसरी ओर देखने वाला आदमी एकदम अंधा हो तो सचमुच कुछ देर के लिए काम चल भी जाता है। (य) किंतु काम न करने से काम तो होता नहीं। (ल) आगे-पीछे निकम्मे आदमी की पोल खुल ही जाती है। (र) यदि आदमी को इतनी मामूली सी बात समझ आ जाये तो मैं समझता हूं कि आदमी बहानेबाजी से मुक्त हो सकता है। (6) पर न जाने आदमी इसे समझता क्यों नहीं ?


  1. (1) इन कीटाणुओं में
    (य) अपने शरीर को बढ़ाकर दो टुकड़े कर देता हैं।
    (र) इससे एक ही जगह दो कीटाणु बन जाते हैं।
    (ल) हर एक कीटाणु
    (व) अपनी संख्या बढ़ाने की बड़ी विचित्र शक्ति हुआ करती है।
    (6) इस प्रकार क्षण भर में ही इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    (1) इन कीटाणुओं में (व) अपनी संख्या बढ़ाने की बड़ी विचित्र शक्ति हुआ करती है। (ल) हर एक कीटाणु (य) अपने शरीर को बढ़ाकर दो टुकड़े कर देता हैं। (र) इससे एक ही जगह दो कीटाणु बन जाते हैं। (6) इस प्रकार क्षण भर में ही इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है।



  1. (1) भारत एक विशाल देश है।
    (य) इसी कारण प्रत्येक विचारधारा के विकास के लिए यहां पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है।
    (र) किंतु भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता का दर्शन कराना है।
    (ल) उसके निवासियों का रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, रीति-रिवाज आदि भिन्न प्रकार हैं।
    (व) दूर से देखने वाले व्यक्ति को ये भिन्नताएँ भारत की मौलिक भिन्नताएँ दिखाई देती है।
    (6) यहां विशेषता जहां भारत में एक ओर सहिष्णुता का गुण उत्पन्न करती है, वहां लोकतंत्र की सफलता के लिए अस्थायी अाधार प्रदान करती है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    (1) भारत एक विशाल देश है। (ल) उसके निवासियों का रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, रीति-रिवाज आदि भिन्न प्रकार हैं। (व) दूर से देखने वाले व्यक्ति को ये भिन्नताएँ भारत की मौलिक भिन्नताएँ दिखाई देती है। (र) किंतु भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता का दर्शन कराना है। (य) इसी कारण प्रत्येक विचारधारा के विकास के लिए यहां पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है। (6) यहां विशेषता जहां भारत में एक ओर सहिष्णुता का गुण उत्पन्न करती है, वहां लोकतंत्र की सफलता के लिए अस्थायी अाधार प्रदान करती है।