Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) राष्ट्रपति चुनाव में मतदान होने के बाद मतों की गिनती होती है।
(य) यदि किसी को निर्धारित मत नहीं मिले तो प्रथम पसंद के सबसे कम वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निकाल देते हैं।
(र) हम उम्मीदवार के प्रथम पसंद के मत गिने जाते हैं।
(ल) उसके वोटों को मतदाताओं की दूसरी पसंद के अनुसार शेष उम्मीदवारों में बाँट दिया जाता है।
(व) यदि कोई उम्मीदवार कोटे के लिए निर्धारित वोट प्राप्त कर लेता है तो उसे विजय घोषित कर दिया जाता है।
(6) गणना का यह क्रम तब तक चलता है जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा प्राप्त नहीं हो जाता।
-
- र ल य व
- र व य ल
- य र ल व
- ल य र व
- र ल य व
सही विकल्प: B
(1) राष्ट्रपति चुनाव में मतदान होने के बाद मतों की गिनती होती है। (र) हम उम्मीदवार के प्रथम पसंद के मत गिने जाते हैं। (व) यदि कोई उम्मीदवार कोटे के लिए निर्धारित वोट प्राप्त कर लेता है तो उसे विजय घोषित कर दिया जाता है। (य) यदि किसी को निर्धारित मत नहीं मिले तो प्रथम पसंद के सबसे कम वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निकाल देते हैं। (ल) उसके वोटों को मतदाताओं की दूसरी पसंद के अनुसार शेष उम्मीदवारों में बाँट दिया जाता है। (6) गणना का यह क्रम तब तक चलता है जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा प्राप्त नहीं हो जाता।