Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) आदमी समझता है कि बहानेबाजी से काम चल जाता है।
(य) किंतु काम न करने से काम तो होता नहीं।
(र) यदि आदमी को इतनी मामूली सी बात समझ आ जाये तो मैं समझता हूं कि आदमी बहानेबाजी से मुक्त हो सकता है।
(ल) आगे-पीछे निकम्मे आदमी की पोल खुल ही जाती है।
(व) दूसरी ओर देखने वाला आदमी एकदम अंधा हो तो सचमुच कुछ देर के लिए काम चल भी जाता है।
(6) पर न जाने आदमी इसे समझता क्यों नहीं ?
-
- य र ल व
- र ल व य
- व य ल र
- व ल य र
- य र ल व
सही विकल्प: C
(1) आदमी समझता है कि बहानेबाजी से काम चल जाता है। (व) दूसरी ओर देखने वाला आदमी एकदम अंधा हो तो सचमुच कुछ देर के लिए काम चल भी जाता है। (य) किंतु काम न करने से काम तो होता नहीं। (ल) आगे-पीछे निकम्मे आदमी की पोल खुल ही जाती है। (र) यदि आदमी को इतनी मामूली सी बात समझ आ जाये तो मैं समझता हूं कि आदमी बहानेबाजी से मुक्त हो सकता है। (6) पर न जाने आदमी इसे समझता क्यों नहीं ?