वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (1) समाज सुधार के वर्तमान आंदोलनों
    (य) के बीच जिस प्रकार सच्ची अनुभूति
    (र) द्वारा प्रेरित साहसी और स्वार्थी
    (ल) से प्रेरित उच्चाशय और गंभीर पुरुष
    (व) पाए जाते हैं उसी प्रकार तुच्छ मनोवृत्तियों
    (6) भी बहुत मिलते हैं।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    (1) समाज सुधार के वर्तमान आंदोलनों (य) के बीच जिस प्रकार सच्ची अनुभूति (ल) से प्रेरित उच्चाशय और गंभीर पुरुष (व) पाए जाते हैं उसी प्रकार तुच्छ मनोवृत्तियों (र) द्वारा प्रेरित साहसी और स्वार्थी (6) भी बहुत मिलते हैं।


  1. (1) गत पचास वर्षों
    (य) को इतना कुंठित बना दिया है कि संस्कृति
    (र) के राजनीतिक, आर्थिक संघर्षों
    (ल) की सुकुमार दुनिया हमारी पथराई आंखों के सामने
    (व) ने हमारे दिमाग
    (6) आकार भी नहीं आ पाती।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    (1) गत पचास वर्षों (र) के राजनीतिक, आर्थिक संघर्षों (व) ने हमारे दिमाग (य) को इतना कुंठित बना दिया है कि संस्कृति (ल) की सुकुमार दुनिया हमारी पथराई आंखों के सामने (6) आकार भी नहीं आ पाती।



  1. (1) बोलचाल की भाषा को
    (य) अपने शब्दों के आधार पर अपने भाव वाच्यार्थ में
    (र) सरस और सजीव बनाने के लिए कतिपय ऐसे
    (ल) प्रकट नहीं करते वरन उनके लक्ष्यार्थ में ही
    (व) वाक्यांशों के प्रयोग किए जाते हैं जो
    (6) उनका सारा भाव गर्भित रहता है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    (1) बोलचाल की भाषा को (र) सरस और सजीव बनाने के लिए कतिपय ऐसे (व) वाक्यांशों के प्रयोग किए जाते हैं जो (य) अपने शब्दों के आधार पर अपने भाव वाच्यार्थ में (ल) प्रकट नहीं करते वरन उनके लक्ष्यार्थ में ही (6) उनका सारा भाव गर्भित रहता है।


  1. (1) प्रायः विद्वान् यह मानते हैं कि जीवन का बाहरी पक्ष
    (य) जीवन को प्रेरित करने वाले आदर्श
    (र) जैसे रहन-सहन, मकान, सड़क, यातायात के साधन आदि
    (ल) जैसे सत्य, प्रेम, अहिंसा आदि
    (व) सभ्यता के अंतर्गत आते हैं और
    (6) संस्कृति के अंतर्गत आते हैं।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    (1) प्रायः विद्वान् यह मानते हैं कि जीवन का बाहरी पक्ष (र) जैसे रहन-सहन, मकान, सड़क, यातायात के साधन आदि (व) सभ्यता के अंतर्गत आते हैं और (य) जीवन को प्रेरित करने वाले आदर्श (ल) जैसे सत्य, प्रेम, अहिंसा आदि (6) संस्कृति के अंतर्गत आते हैं।



  1. (1) कैकेई का चरित्र
    (य) एक ऐसी नारी का चरित्र है
    (र) मानवीय भावनाओं के संघर्ष में पड़ा
    (ल) आधात प्रतिघात के बीच
    (व) जो परिस्थितियों के
    (6) विकसित हुआ है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    (1) कैकेई का चरित्र (र) मानवीय भावनाओं के संघर्ष में पड़ा (य) एक ऐसी नारी का चरित्र है (व) जो परिस्थितियों के (ल) आधात प्रतिघात के बीच (6) विकसित हुआ है।