वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना


Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (1) और नेता होता कौन है ?
    (य) सभ्यता के मूल्य में परिवर्तन करने वाले स्वयं को ही बदलते हैं।
    (र) उचित यह है कि सामाजिक मूल्यों को भी पहले अंगीकार करें।
    (ल) वह जो किन्हीं मूल्यों पर चलकर समाज का नेतृत्व करता है।
    (व) जो ऐसा नहीं करते, वे समाज का सम्मान नहीं पाते।
    (6) समाज को योग्य नागरिकों की जरूरत है और योग्यता मूल्य पालन से आती है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    (1) और नेता होता कौन है ? (ल) वह जो किन्हीं मूल्यों पर चलकर समाज का नेतृत्व करता है। (य) सभ्यता के मूल्य में परिवर्तन करने वाले स्वयं को ही बदलते हैं। (व) जो ऐसा नहीं करते, वे समाज का सम्मान नहीं पाते। (र) उचित यह है कि सामाजिक मूल्यों को भी पहले अंगीकार करें। (6) समाज को योग्य नागरिकों की जरूरत है और योग्यता मूल्य पालन से आती है।


  1. (य) भारत के अभिन्न अंग कश्मीर में भारत के नागरिकों के आने जाने पर यह रोक स्वतंत्र गति के अधिकार के प्रतिकूल थी।
    (र) प्रारम्भ में कुछ काल तक राजाज्ञा लेकर ही उस में प्रवेश करते थे।
    (ल) संसद के अनेक विरोधी दलों ने इसका विरोध किया था।
    (व) भारत के संघात्मक शासन में जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष स्थान मिला हुआ है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    (व) भारत के संघात्मक शासन में जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष स्थान मिला हुआ है। (र) प्रारम्भ में कुछ काल तक राजाज्ञा लेकर ही उस में प्रवेश करते थे। (य) भारत के अभिन्न अंग कश्मीर में भारत के नागरिकों के आने जाने पर यह रोक स्वतंत्र गति के अधिकार के प्रतिकूल थी। (ल) संसद के अनेक विरोधी दलों ने इसका विरोध किया था।



  1. (1) कलम हाथ में लेते ही हमारे सिर पर भारी जिम्मेदारी आ जाती है।
    (य) तुरंत आँखें काले धब्बों की ओर पहुंच जाती है।
    (र) साधारणतः युवावस्था से हमारी निगाह पहले विध्वंस करने की ओर उठ जाती है।
    (ल) यह सत्य है कि कोई मकान गिराकर ही उसकी जगह नया मकान बनाया जाता है।
    (व) बुराइयों के नग्न चित्र खींचने से खींचने में हम कला की कृत्यकार्यता समझते हैं।
    (6) पुराने ढकोसलों और बंधनों को तोड़ने की जरूरत है; पर इसे साहित्य नहीं कर सकते।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    (1) कलम हाथ में लेते ही हमारे सिर पर भारी जिम्मेदारी आ जाती है। (व) बुराइयों के नग्न चित्र खींचने से खींचने में हम कला की कृत्यकार्यता समझते हैं। (य) तुरंत आँखें काले धब्बों की ओर पहुंच जाती है। (र) साधारणतः युवावस्था से हमारी निगाह पहले विध्वंस करने की ओर उठ जाती है। (ल) यह सत्य है कि कोई मकान गिराकर ही उसकी जगह नया मकान बनाया जाता है। (6) पुराने ढकोसलों और बंधनों को तोड़ने की जरूरत है; पर इसे साहित्य नहीं कर सकते।


  1. (1) मैं अच्छेपन का उदाहरण बनकर ही नहीं रहना चाहता
    (य) तारीख से डर लगता है।
    (र) नाली में कूद पडुँ ? धूल में लोटुँ ?
    (ल) कोई मेरी बुराई करता है, तो मुझे संतोष होता है कि कभी भूले-भटके से उस आदमी का भला मेरे हाथों से हो गया होगा।
    (व) कोई मुँह पर तारीफ करे तो उससे पूछ लेता हूँ कि बता भाई मैं कौन सी बेवकूफी करूँ ?
    (6) तारीफ करके आदमी से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    (1) मैं अच्छेपन का उदाहरण बनकर ही नहीं रहना चाहता (ल) कोई मेरी बुराई करता है, तो मुझे संतोष होता है कि कभी भूले-भटके से उस आदमी का भला मेरे हाथों से हो गया होगा। (व) कोई मुँह पर तारीफ करे तो उससे पूछ लेता हूँ कि बता भाई मैं कौन सी बेवकूफी करूँ ?(र) नाली में कूद पडुँ ? धूल में लोटुँ ?
    (य) तारीख से डर लगता है। (6) तारीफ करके आदमी से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती है।



  1. (1) युद्ध में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते महारानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई।
    (य) और उनका शव उस पर रख दिया गया।
    (र) जान पड़ता है कि घोड़े की सवारी के बदले
    (ल) अंतिम संस्कार करने के लिए चिता सजाई गई
    (व) अब वे चिता पर सवार होकर स्वर्ग जा रही हैं।
    (6) रानी का तेज चिता की अग्नि के तेज में मिल गया।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    (1) युद्ध में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते महारानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई। (ल) अंतिम संस्कार करने के लिए चिता सजाई गई (य) और उनका शव उस पर रख दिया गया। (र) जान पड़ता है कि घोड़े की सवारी के बदले (व) अब वे चिता पर सवार होकर स्वर्ग जा रही हैं। (6) रानी का तेज चिता की अग्नि के तेज में मिल गया।