Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) मैं अच्छेपन का उदाहरण बनकर ही नहीं रहना चाहता
(य) तारीख से डर लगता है।
(र) नाली में कूद पडुँ ? धूल में लोटुँ ?
(ल) कोई मेरी बुराई करता है, तो मुझे संतोष होता है कि कभी भूले-भटके से उस आदमी का भला मेरे हाथों से हो गया होगा।
(व) कोई मुँह पर तारीफ करे तो उससे पूछ लेता हूँ कि बता भाई मैं कौन सी बेवकूफी करूँ ?
(6) तारीफ करके आदमी से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती है।
-
- य व र ल
- र य ल व
- ल य व र
- ल व र य
- य व र ल
सही विकल्प: D
(1) मैं अच्छेपन का उदाहरण बनकर ही नहीं रहना चाहता (ल) कोई मेरी बुराई करता है, तो मुझे संतोष होता है कि कभी भूले-भटके से उस आदमी का भला मेरे हाथों से हो गया होगा। (व) कोई मुँह पर तारीफ करे तो उससे पूछ लेता हूँ कि बता भाई मैं कौन सी बेवकूफी करूँ ?(र) नाली में कूद पडुँ ? धूल में लोटुँ ?
(य) तारीख से डर लगता है। (6) तारीफ करके आदमी से कोई भी बेवकूफी कराई जा सकती है।