Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) भारत एक विशाल देश है।
(य) इसी कारण प्रत्येक विचारधारा के विकास के लिए यहां पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है।
(र) किंतु भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता का दर्शन कराना है।
(ल) उसके निवासियों का रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, रीति-रिवाज आदि भिन्न प्रकार हैं।
(व) दूर से देखने वाले व्यक्ति को ये भिन्नताएँ भारत की मौलिक भिन्नताएँ दिखाई देती है।
(6) यहां विशेषता जहां भारत में एक ओर सहिष्णुता का गुण उत्पन्न करती है, वहां लोकतंत्र की सफलता के लिए अस्थायी अाधार प्रदान करती है।
-
- ल व र य
- व ल र य
- ल र य व
- य र ल व
सही विकल्प: A
(1) भारत एक विशाल देश है। (ल) उसके निवासियों का रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, रीति-रिवाज आदि भिन्न प्रकार हैं। (व) दूर से देखने वाले व्यक्ति को ये भिन्नताएँ भारत की मौलिक भिन्नताएँ दिखाई देती है। (र) किंतु भारतीय संस्कृति की विशेषता अनेकता में एकता का दर्शन कराना है। (य) इसी कारण प्रत्येक विचारधारा के विकास के लिए यहां पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ है। (6) यहां विशेषता जहां भारत में एक ओर सहिष्णुता का गुण उत्पन्न करती है, वहां लोकतंत्र की सफलता के लिए अस्थायी अाधार प्रदान करती है।