प्रतिशत


प्रतियोगी गणित

  1. दो धनात्मक संख्याओं का योग 630 है। यदि पहली संख्या का 75% दूसरी संख्या के 60% के बराबर है , तो दोनों में से बड़ी संख्या कौन सी है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना दोनों संख्याऐ क्रमशः a तथा b हैं।
    तब प्रश्नानुसार , a + b = 630
    तथा a का 75% = b का 60%

    सही विकल्प: B

    माना दोनों संख्याऐ क्रमशः a तथा b हैं।
    तब प्रश्नानुसार ,
    a + b = 630 .......( 1 )
    तथा a का 75% = b का 60%
    ⇒ a x 75 = b x 60
    ⇒ 5a = 4b
    ⇒ a/b = 4/5 ...... ( 2 )
    समी. ( 1 ) व ( 2 ) से ,
    4b/5 + b = 630
    ⇒ 9b/5 = 630
    ⇒ b = 630 x 5/9 = 70 x 5 = 350
    ⇒ a + 350 = 630
    ⇒ a = 630 - 350 = 280

    अतः बड़ी संख्या = 350 होगी।


  1. रमेश तथा सुरेश की मासिक आय क्रमशः रु 15000 तथा रु 18000 है। यदि रमेश की आय में 30% वृद्धि तथा सुरेश की आय में 20% की कमी की जाती है , तो दोनों की नई मासिक आय क्रमशः क्या होगी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    रमेश तथा सुरेश की प्रारम्भिक मासिक आय क्रमशः रु 15000 तथा रु 18000 है।
    अब , रमेश की नई मासिक आय = 15000 + 15000 x 30/100 = 15000 + 4500 = रु 19500
    तथा सुरेश की नई मासिक आय = 18000 - 18000 x 20/100 = 18000 - 3600 = रु 14400

    सही विकल्प: A

    रमेश तथा सुरेश की प्रारम्भिक मासिक आय क्रमशः रु 15000 तथा रु 18000 है।
    अब , रमेश की नई मासिक आय = 15000 + 15000 x 30/100 = 15000 + 4500 = रु 19500
    तथा सुरेश की नई मासिक आय = 18000 - 18000 x 20/100 = 18000 - 3600 = रु 14400
    वैकल्पिक विधि
    x = रु 15000 , y = 30%
    वृद्धि /कमी = [ (100 ± y )/100 ] × x
    रमेश की नई मासिक आय = [ ( 100 + 30 )/100 ] x 15000
    = ( 130/100 ) x 15000 = रु 19500
    तथा x = रु 18000 , y = 20%
    सुरेश की नई मासिक आय = [ ( 100 - 20 )/100 ] x 18000
    = ( 80/100 ) x 18000 = रु 14400


  1. यदि X की आय Y की आय से 10% अधिक है , तो Y की आय X की आय से कितनी कम है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    यहाँ , ( वृद्धि ) a = 10%
    ∴ अभीष्ट प्रतिशत = [ a/( 100 + a ) ] x 100 %

    सही विकल्प: C

    यहाँ , ( वृद्धि ) a = 10%
    ∴ अभीष्ट प्रतिशत = [ a/( 100 + a ) ] x 100 % ( फार्मूला से )
    = [ 10/( 100 + 10 ) ] x 100 %
    = (10/110 ) x 100 % = 91/11 %


  1. किसी वस्तु के मूल्य में 25% कटौती की गयी है। इसे इसके आरंभिक मूल्य पर लाने के लिए नए मूल्य में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी पड़ेगी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ अभीष्ट वृद्धि प्रतिशत = [ कमी /कटौती के उपरांत मूल्य ] x 100 %

    सही विकल्प: C

    माना वस्तु का आरंभिक मूल्य = x
    कटौती प्रतिशत = 25 %
    कटौती के उपरांत मूल्य = [ x × ( 100 - 25 ) ]/100 = 3x/4
    कमी = x - 3x/4 = x/4
    ∴ अभीष्ट वृद्धि प्रतिशत = [ कमी /कटौती के उपरांत मूल्य ] x 100 %
    = [ ( x/4 )/( 3x/4 ) ] x 100 % = 100/3 % = 331/3 %
    वैकल्पिक विधि
    वृद्धि /कमी % = [ a/( 100 ± a ) ] x 100 %
    यहाँ , कमी ( a ) = 25%
    = [ 25/( 100 - 25 ) ] x 100 % = 100/3 % = 331/3 %


  1. एक संख्या को x % बढ़ाया जाता है। वापस मूल संख्या लाने के लिए उसे कितना घटाना होगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना संख्या = 100
    अब , X % बढ़ाने पर प्राप्त नई संख्या = ( 100 + 100 × X % )
    ⇒ X % बढ़ाने पर प्राप्त नई संख्या = ( 100 + 100 × X /100 )
    माना पुनः मूल संख्या प्राप्त करने के लिए नई संख्या में K %घटाया जाता है।
    तब प्रश्नानुसार ,
    ( 100 + X ) - ( 100 + X ) × K/100 = 100

    सही विकल्प: B

    माना संख्या = 100
    अब , X % बढ़ाने पर प्राप्त नई संख्या = ( 100 + 100 × X % )
    ⇒ X % बढ़ाने पर प्राप्त नई संख्या = ( 100 + 100 × X /100 )
    माना पुनः मूल संख्या प्राप्त करने के लिए नई संख्या में K %घटाया जाता है।
    तब प्रश्नानुसार ,
    ( 100 + X ) - ( 100 + X ) × K/100 = 100
    ⇒ 100 + X - 100 = ( 100 + X ) × K/100
    ⇒ X × 100 = K ( 100 + X )
    ⇒ K = [ x × 100 ]/ ( 100 + X )
    ∴ K = [ X × 100 ]/ ( 100 + X ) %