लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. यदि 110 आम बेचने पर एक फल विक्रेता को 120 आमों के क्रय मूल्य के बराबर धन मिले , तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ लाभ % = [ ( x - y )/y ] x 100 % ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: C

    यहाँ , x = 120 तथा y = 110 ( जहाँ , x > y )
    ∴ लाभ % = [ ( x - y )/y ] x 100 % ( फार्मूला से )
    = [ ( 120 - 110 )/110 ] x 100 %
    = ( 10/110 ) x 100 % = 100/11 = 91/11 %
    अतः आमों का लाभ % = 91/11 % होगा।


  1. A एक साईकिल B को 20 % के लाभ पर बेचता है और B उसे C को 25 % की हानि पर बेच देता है। यदि C ने वह साईकिल रु P में खरीदी हो , तो A के लिए उसकी लागत क्या थी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    A के लिए साईकिल की लागत = [ (100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b ) ] ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 20% , b = -25% ( हानि के लिए ( - ) चिन्ह लेते हैं ) तथा R = रु P
    ∴ A के लिए साईकिल का क्रय मूल्य =[ (100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b ) ] ( फार्मूला से )
    = [ (100 x 100 x P)/( 100 + 20 ) ( 100 - 25 ) ]
    = [ ( 100 x 100 x P )/( 120 x 75 ) ] = [ ( 5 x 4 x P )/( 6 x 3 ) ] = 10 x P/9 = रु 10P/9
    अतः A के लिए साईकिल का क्रय मूल्य = रु 10P/9 होगा।



  1. राम , श्याम को एक पुस्तक 10 % हानि पर बेचता है तथा श्याम इस पुस्तक को मोहन को 15 % हानि पर बेचता है। परिणामी हानि ज्ञात कीजिए।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ परिणामी हानि = [ a + b + ab/100 ] % (फार्मूला से )

    सही विकल्प: A

    यहाँ , a = -10% , b = -15% ( हानि के लिए ( - ) चिन्ह लेते हैं )
    ∴ परिणामी हानि = [ a + b + ab/100 ] %
    = [ -10 + ( - 15 ) + { ( -10 ) x ( -15) }/100 ] %
    = [ -25 + 150/100 ]% = [ -25 + 1.5 ]% = -23.50%
    ( - ) चिन्ह हानि को दर्शाता है। अतः परिणामी हानि = 23.50% होगा।


  1. एक व्यापारी कुल माल के 3/4 भाग को 8% हानि पर तथा शेष को 4% लाभ पर बेचता है। यदि कुल शुद्ध हानि रु 120 हो , तो माल का क्रय मूल्य है











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना कुल माल का क्रय मूल्य = रु A

    ∴ हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य

    सही विकल्प: C

    माना कुल माल का क्रय मूल्य = रु A
    8% हानि पर कुल माल के 3/4 भाग का विक्रय मूल्य = 3A/4 x ( 100 - 8 )/100
    = ( 3A/4 ) x ( 92/100 ) = 69A/100
    4% लाभ पर माल के शेष 1/4 भाग का विक्रय मूल्य = ( A/4 ) x (100 + 4 )/100 = ( A/4 ) x ( 104/100 ) = 26A/100
    कुल विक्रय मूल्य = ( 69A/100 ) + ( 26A/100 ) = 95A/100 = 19A/20
    ∴ हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
    ⇒ 120 = A - 19A/20
    ⇒ 120 = x/20
    ⇒ A = 120 x 20 = रु 2400
    ∴ क्रय मूल्य = रु 2400



  1. किसी सामान के 2/3 भाग को 15 % हानि पर , 1/5 भाग को 12 % हानि पर व शेष को 18 %हानि पर बेचा जाता है। यदि कुल हानि रु 148 हो , तो सामान का क्रय मूल्य है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ कुल सामान का क्रय मूल्य = [ R x 100 ]/( ax + by + cz ) ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 2/3 , x = -15% , b = 1/5 , y = -12% ( हानि के लिए ( - ) चिन्ह लेते हैं ) , शेष भाग c = 1 - ( 2/3 ) + ( 1/5 ) = 1 - 13/15 = 2/15 तथा z = - 18% , कुल प्राप्त हानि R = - रु 148
    ∴ कुल सामान का क्रय मूल्य = [ R x 100 ]/( ax + by + cz ) ( फार्मूला से )
    = [ (- 148 x 100 )/{ ( 2/3 ) x ( -15 ) + ( 1/5 ) x ( -12) + ( 2/15 ) x ( -18 ) } ]
    = [ ( 148 x 100 )/{ ( 2 x 5 ) + ( 12/5 ) + ( 12/5 ) } ]
    = [ ( 148 x 100 )/{ 10 + 24/5 } ] = [ ( 148 x 100 )/{ 74/5 } ] = ( 148 x 100 x 5 )/74 = 2 x 100 x 5 = रु 1000
    अतः सामान का क्रय मूल्य = रु 1000 होगा।