लाभ और हानि
- एक कपड़ा व्यापारी 48 मी कपड़ा बेचने पर , 12 मी कपडे के क्रय मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त करता है। लाभ प्रतिशत है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ प्रतिशत लाभ = [ a/b ] x 100 % ( फार्मूला से )
सही विकल्प: A
यहाँ , a = 12 तथा b = 48
प्रतिशत लाभ = [ a/ b ] x 100 % = [ 12/48 ] x 100 %
= ( 1/4 ) x 100 % = 100/4 = 25%
अतः प्रतिशत लाभ = 25% होगा।
- एक मशीन निर्माता अपनी मशीन को 20% लाभ पर थोक व्यापारी को बेचता है। थोक व्यापारी इस मशीन को 5% लाभ पर दुकानदार को बेचता है व दुकानदार 12 % लाभ पर इस मशीन को किसी ग्राहक को रु 141.12 में बेच देता है। मशीन निर्माता के लिए मशीन का क्रय मूल्य है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ मशीन निर्माता के लिए मशीन का क्रय मूल्य =[ ( 100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )
सही विकल्प: B
यहाँ , a = 20% , b = 5% , c = 12% तथा R = रु 141.12
∴ मशीन निर्माता के लिए मशीन का क्रय मूल्य =[ ( 100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )
= [ ( 100 x 100 x 100 x 141.12 )/( 100 + 20 )( 100 + 5 )( 100 + 12 ) ]
= [ ( 100 x 100 x 100 x 141.12 )/( 120 x 105 x 112 ) ]
= ( 5/6 ) x ( 20/21 ) x ( 25/28 ) x 141.12 = रु 100
अतः मशीन निर्माता के लिए मशीन का क्रय मूल्य = रु 100 होगा।
- एक निर्माता किसी मशीन को 20 % लाभ के साथ थोक विक्रेता को बेचता है। थोक विक्रेता 10 %लाभ के साथ खुदरा विक्रेता को बेचता है। खुदरा विक्रेता 15 % लाभ के साथ मशीन को रु 455.40 में ग्राहक को बेचता है। निर्माता की लागत है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ निर्माता की लागत = [ (100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )
सही विकल्प: A
यहाँ , a = 20% , b = 10% , c = 15% तथा R = रु 455.40
∴ निर्माता की लागत =[ (100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )
= [ (100 x 100 x 100 x 455.40)/( 100 + 20 ) ( 100 + 10 )( 100 + 15 ) ]
= [ ( 100 x 100 x 100 x 455.40 )/( 120 x 110 x 115 ) ] = [ ( 5 x 10 x 20 x 455.40 )/( 6 x 11 x 23 ) ] = रु 300
अतः निर्माता की लागत = रु 300 होगी ।
- एक व्यापारी अपने सामान पर 10 % लाभ प्राप्त करता है परन्तु सही वजन के स्थान पर 25 %कम वजन प्रयोग करता है। उसका प्रतिशत लाभ है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ प्रतिशत लाभ = [ ( y + x )/( 100 - x ) ] x 100 % ( फार्मूला से )
सही विकल्प: C
यहाँ , x = 25% तथा y = 10% ( लाभ के लिए ( + ) चिन्ह लेते है )
∴ प्रतिशत लाभ = [ ( y + x )/( 100 - x ) ] x 100 % ( फार्मूला से )
= [ ( 10 + 25 )/( 100 - 25 ) ] x 100 %
= [ 35/75 ] x 100 % = 700/15 = 462/3 %
अतः उसका प्रतिशत लाभ = 462/3 % होगा।
- एक कपडे का व्यापारी बुनकर से कपड़ा खरीदता है और मान्य मीटर मापनी से 10 सेमी लम्बी मापनी का प्रयोग कर बुनकर को धोखा देता है। वह अपने ग्राहकों को लागत मूल्य पारा कपडा बेचने का दवा करता है , लेकिन बेचते समय जिस मापनी का प्रयोग करता है , वह सामान्य मीटर से 10 सेमी छोटी है। उसका लाभ क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना कपडे की सही मात्रा = 100 सेमी
तब , ख़रीदे गए कपडे की मात्रा = 110 सेमी
तथा बेचे गए कपडे की मात्रा = 90 सेमी
∴ लाभ % = ( लाभ/कपडे की सही मात्रा ) X 100 %सही विकल्प: A
माना कपडे की सही मात्रा = 100 सेमी
तब , ख़रीदे गए कपडे की मात्रा = 110 सेमी
तथा बेचे गए कपडे की मात्रा = 90 सेमी
लाभ = ख़रीदे गए कपडे की मात्रा - बेचे गए कपडे की मात्रा = 110 - 90 = 20 सेमी
∴ लाभ % = ( लाभ/कपडे की सही मात्रा ) X 100 %
= ( 20/100 ) x 100 % = 100/5 = 20%
अतः व्यापारी का लाभ % = 20% होगा।