लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. 15 वस्तुओं का लागत मूल्य , 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो , तो लाभ का प्रतिशत कितना रहेगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ 15 वस्तुओं का लागत मूल्य CP = 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य SP
    या 15CP = 12SP ⇒ CP/SP = 12/15

    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: B

    ∴ 15 वस्तुओं का लागत मूल्य CP = 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य SP
    या 15CP = 12SP ⇒ CP/SP = 12/15
    ⇒ CP/SP = 4/5
    ∴ CP = 4x , SP = 5x
    लाभ =SP - CP = 5x - 4x = x
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = ( x/4x ) x 100 % = 100/4 = 25%
    वैकल्पिक विधि
    यहाँ , x = 15 तथा y = 12 ( जहाँ , x > y )
    ∴ लाभ % = [ ( x - y )/y ] x 100 % ( फार्मूला से )
    = [ ( 15 - 12 )/12 ] x 100 %
    = ( 3/12 ) x 100 % = 100/4 = 25%
    अतः लाभ % = 25% होगा।


  1. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर उनका मूल्य इस प्रकार अंकित करता है की 50 वस्तुओं की बिक्री पर उसे 25 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर लाभ हो। उसका लाभ प्रतिशत है











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ प्रतिशत लाभ = ( a/b ) x 100 % ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 25 तथा b = 50
    ∴ प्रतिशत लाभ = ( a/b ) x 100 % ( फार्मूला से )
    = ( 25/50 ) x 100 %
    = 100/2 = 50%
    अतः व्यापारी का प्रतिशत लाभ = 50% होगा।



  1. 100 पेंसिल बेचने पर एक दुकानदार को 20 पेन्सिलों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है। उसका लाभ प्रतिशत है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: A

    पेंसिल का क्रय मूल्य CP = ?
    पेंसिल का विक्रय मूल्य SP = 100
    ⇒ लाभ = SP - CP
    ⇒ 20 = 100 - CP ⇒ CP = 100 - 20 = 80
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = ( 20/80 ) x 100 % = 100/4 = 25%
    वैकल्पिक विधि
    यहाँ , a = 20 तथा b = 100
    प्रतिशत लाभ = [ a/( b - a ) ] x 100 % = [ 20/( 100 - 20 ) ] x 100 %
    = ( 20/80 ) x 100 % = 100/4 = 25%
    अतः प्रतिशत लाभ = 25% होगा।


  1. 100 संतरे बेचकर एक विक्रेता को 20 संतरों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है। उसका लाभ प्रतिशत क्या है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ प्रतिशत लाभ = [ a/( b - a ) ] x 100 % ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 20 तथा b = 100
    ∴ प्रतिशत लाभ = [ a/( b - a ) ] x 100 % = [ 20/( 100 - 20 ) ] x 100 %
    = ( 20/80 ) x 100 % = 100/4 = 25%
    अतः प्रतिशत लाभ = 25% होगा।



  1. एक दर्जन बॉल पेन बेचने पर एक दुकानदार को 4 बॉल पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ हुआ। उसका लाभ प्रतिशत है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ प्रतिशत लाभ = [ a/( b - a ) ] x 100 % ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: A

    यहाँ , a = 4तथा b = 1 दर्जन = 12
    ∴ प्रतिशत लाभ = [ a/( b - a ) ] x 100 % = [ 4/( 12 - 4 ) ] x 100 %
    = ( 4/8 ) x 100 % = 100/2 = 50%
    अतः प्रतिशत लाभ = 50% होगा।