लाभ और हानि
- यदि एक दुकानदार रु 250 प्रति किग्रा की दर से काजू खरीदता है और रु 10 प्रति 50 ग्राम की दर से उन्हें बेच देता है , तो उसे क्या हुआ होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ लाभ /हानि % = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %
सही विकल्प: C
यहाँ , a = 250 , b = 1किग्रा = 1000 ग्राम , c = 10 तथा d = 50 ग्राम
∴ लाभ /हानि % = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %
= [ ( 1000 x 10 - 250 x 50 )/( 250 x 50 ) ] x 100 %
= [ ( 10000 - 12500 )/12500 ] x 100 %
= [ ( - 2500/12500) ] x 100 % = - ( 100/5 ) = - 20% हानि
नोट : - ( - ) चिन्ह मान सदैव हानि तथा ( + ) चिन्ह मान लाभ को दर्शाता है। ( - ) चिन्ह मान होने के कारण इसमें हानि हो रही है।
- एक फल विक्रेता 700 संतरे रु 500 के 100 की दर से खरीदता है और एक अन्य किस्म के रु 700 के 100 संतरे की दर से 500 संतरे खरीदता है और उन्हें रु 84 प्रति दर्जन पर बेचता है। लाभ प्रतिशतता बताएं।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
100 संतरों का क्रय मूल्य = रु 500
∴ 1 संतरे का क्रय मूल्य = रु 500/100 = रु 5
700 संतरों का क्रय मूल्य = 5 x 700 = रु 3500
100 संतरों का क्रय मूल्य = रु 700
∴ 1 संतरे का क्रय मूल्य = रु 700/100 = रु 7
500 संतरों का क्रय मूल्य = 500 x 7 = रु 3500
100 दर्जन संतरों का विक्रय मूल्य = 100 x 84 = रु 8400
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %सही विकल्प: A
100 संतरों का क्रय मूल्य = रु 500
∴ 1 संतरे का क्रय मूल्य = रु 500/100 = रु 5
700 संतरों का क्रय मूल्य = 5 x 700 = रु 3500
100 संतरों का विक्रय मूल्य = रु 700
∴ 1 संतरे का विक्रय मूल्य = रु 700/100 = रु 7
500 संतरों का विक्रय मूल्य = 500 x 7 = रु 3500
कुल संतरे = 500 + 700 = 1200 = 100 दर्जन
संतरों का कुल क्रय मूल्य = 3500 + 3500 = रु 7000
100 दर्जन संतरों का विक्रय मूल्य = 100 x 84 = रु 8400
लाभ = SP - CP = 8400 - 7000 = रु 1400
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
= ( 1400/7000 ) x 100 % = 100/5 = 20%
- एक आदमी रु 40 में 3 की दर से कुछ संतरे खरीदता है और उतनी ही मात्रा में कुछ संतरे रु 60 में 5 की दर से खरीदता है । यदि वह सभी संतरे रु 50 में 3 की दर से बेचता है , तो उसे प्राप्त होने वाले लाभ अथवा हानि का प्रतिशत ( निकटतम पूर्णांक में ) ज्ञात कीजिए।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना आदमी ने P संतरे र रु 40 में 3 की दर से ख़रीदे तथा उतने ही रु 60 में 5 की दर से ख़रीदे।
तब , संतरों का कुल क्रय मूल्य = P × ( 40/3 ) + P × ( 60/5 ) = रु 76P/3
∴ लाभ अथवा हानि % = ( लाभ अथवा हानि/क्रय मूल्य ) X 100 %सही विकल्प: B
माना आदमी ने P संतरे र रु 40 में 3 की दर से ख़रीदे तथा उतने ही रु 60 में 5 की दर से ख़रीदे।
तब , संतरों का कुल क्रय मूल्य = P × ( 40/3 ) + P × ( 60/5 ) = रु 76P/3
तथा संतरों का कुल विक्रय मूल्य = 2P × ( 50/3 ) = रु 100P/3
SP > CP ,
लाभ = SP - CP = 100P/3 - 76P/3 = 24P/3
∴ लाभ अथवा हानि % = ( लाभ अथवा हानि/क्रय मूल्य ) X 100 %
= [ ( 24x/3 )/( 76x/3 ) ] x 100 % = 2400/76 = 600/19 = 31.57 % = 32% ( लगभग )
अतः आदमी को 32% का लाभ होगा।
- एक व्यक्ति 200 केले 1रु के 8 की दर से खरीदता है तथा 250 अन्य केले 1रु के 4 की दर से खरीदता है। वह दोनों प्रकार के केलों को मिलाकर रु 1 के 6 की दर से बेचता है। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
प्रथम 200 केलों का क्रय मूल्य = रु ( 1/8 ) x 200 = रु 25
तथा अन्य 250 केलों का क्रय मूल्य = ( 1/4 ) x 250 = रु 62.50
∴ कुल केलों का क्रय मूल्य = 25 + 62.50 = रु 87.50
∴ %हानि = ( हानि /क्रय मूल्य ) x 100 %सही विकल्प: C
प्रथम 200 केलों का क्रय मूल्य = रु ( 1/8 ) x 200 = रु 25
तथा अन्य 250 केलों का क्रय मूल्य = ( 1/4 ) x 250 = रु 62.50
∴ कुल केलों का क्रय मूल्य = 25 + 62.50 = रु 87.50
दोनों प्रकार के केलों का विक्रय मूल्य = ( 1/6 ) x ( 200 + 250 ) = ( 1/6 ) x 450 = रु 75
∴ क्रय मूल्य > विक्रय मूल्य
हानि = CP - SP = 87.50 - 75 = 12.50
∴ %हानि = ( हानि /क्रय मूल्य ) x 100 %
= ( 12.50/87.50 ) X 100 %
= 100/7 = 142/7 % हानि
- एक व्यापारी ने अपनी लगत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं की विक्रय कीमत रु 700 निर्धारित की। क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी , अतः उसने 10% लाभ पर बिक्री कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A ( 100 + R )/( 100 + r ) ( सूत्र से )
सही विकल्प: D
यहाँ , r = 40% लाभ , R = 10% लाभ , तथा A = रु 700
∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A [ ( 100 + R )/( 100 + r ) ]
= 700 [ ( 100 + 10 )/( 100 + 40 ) ]
= 700 [ 110/140 ]
= 50 x 11 = रु 550
∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = रु 550 होगा।