मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. एक व्यापारी ने अपनी लगत कीमत पर 40% लाभ जोड़ने के बाद अपनी वस्तुओं की विक्रय कीमत रु 700 निर्धारित की। क्योंकि कीमत के इस स्तर पर बिक्री बहुत कम थी , अतः उसने 10% लाभ पर बिक्री कीमत तय करने का निर्णय लिया। नई विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए।
    1. रु 450
    2. रु 490
    3. रु 500
    4. रु 550
सही विकल्प: D

यहाँ , r = 40% लाभ , R = 10% लाभ , तथा A = रु 700
∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A [ ( 100 + R )/( 100 + r ) ]
= 700 [ ( 100 + 10 )/( 100 + 40 ) ]
= 700 [ 110/140 ]
= 50 x 11 = रु 550
∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = रु 550 होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.