मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. यदि एक दुकानदार रु 250 प्रति किग्रा की दर से काजू खरीदता है और रु 10 प्रति 50 ग्राम की दर से उन्हें बेच देता है , तो उसे क्या हुआ होगा ?
    1. 20% लाभ
    2. 26% लाभ
    3. 20% हानि
    4. 25% हानि
सही विकल्प: C

यहाँ , a = 250 , b = 1किग्रा = 1000 ग्राम , c = 10 तथा d = 50 ग्राम
∴ लाभ /हानि % = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %
= [ ( 1000 x 10 - 250 x 50 )/( 250 x 50 ) ] x 100 %
= [ ( 10000 - 12500 )/12500 ] x 100 %
= [ ( - 2500/12500) ] x 100 % = - ( 100/5 ) = - 20% हानि

नोट : - ( - ) चिन्ह मान सदैव हानि तथा ( + ) चिन्ह मान लाभ को दर्शाता है। ( - ) चिन्ह मान होने के कारण इसमें हानि हो रही है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.