लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. पूजा 20% के लाभ पर एक घडी बेचना चाहती है। उसने वह घडी 10% कम पर खरीदी और रु 30 कम पर बेचीं , फिर भी उसे 20% का अभिलाभ हुआ। घडी का लागत मूल्य क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना घडी का लागत मूल्य = रु Q
    20% लाभ पर घडी का विक्रय मूल्य = Q का 120% = Q × 120/100 = रु 1.2Q

    सही विकल्प: D

    माना घडी का लागत मूल्य = रु Q
    20% लाभ पर घडी का विक्रय मूल्य = Q का 120% = Q × 120/100 = रु 1.2Q
    घडी का नया क्रय मूल्य = Q का 90% = रु 0.9Q
    नया विक्रय मूल्य = 0.9Q का 120% = रु 1.08Q
    प्रश्नानुसार , 1.2Q - 1.08Q = 30
    ⇒ 0.12Q = 30
    ⇒ Q = 30/0.12 = रु 250

    अतः घडी का लागत मूल्य = रु 250 होगा।


  1. 1 रु में 9 वस्तुएँ बेचकर , एक व्यक्ति को 4% हानि हुई। तदनुसार , 44% लाभ अर्जित करने के लिए उस व्यक्ति को एक रूपए में कितनी वस्तुएं बेचनी चाहिए ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    9 वस्तुओं का विक्रय मूल्य = रु 1
    1 वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 1/9



    44% लाभ कमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य
    ∴ SP = CP [ ( 100 + P% )/100 ]

    सही विकल्प: D

    9 वस्तुओं का विक्रय मूल्य = रु 1
    1 वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 1/9
    वस्तु बेचने पर हुई हानि % = 4%
    ∴ CP = SP [ 100/( 100 - L% ) ]
    = 1/9 [ 100/( 100 - 4 ) ]
    CP = 100/( 9 x 96 ) = 25/( 9 x 24 )
    44% लाभ कमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य
    ∴ SP = CP [ ( 100 + P% )/100 ]
    = 25/( 9 x 24 ) [ ( 100 + 44 )/ 100 ]
    = 25/( 9 x 24 ) [ 144/100 ] = 4/24 = रु 1/6
    1 वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 1/6
    ∴ 6 वस्तुओं का विक्रय मूल्य = 6 x ( 1/6 ) = रु 1
    अतः 44% लाभ अर्जित करने के लिए उस व्यक्ति को एक रूपए में 6 वस्तुएं बेचनी चाहिए ।



  1. रु 1 में चार टॉफियां खरीदी गई। 60% का लाभ प्राप्त करने के लिए टॉफियों को बेचना पड़ेगा।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴रु 1 में बेचीं जाने वाली टॉफियों की संख्या = रु 1/1 टॉफी का विक्रय मूल्य

    सही विकल्प: A

    1 टॉफी का क्रय मूल्य = 1/4 = रु 0.25
    60% लाभ के साथ 1 टॉफी का विक्रय मूल्य = रु ( 0.25 + 0.25 x 60% ) = रु ( 0.25 + 0.25 x 60/100 ) = ( 0.25 + 0.15 ) = रु 0.40
    अब , रु में बेचीं जाने वाली टॉफियों की संख्या = रु 1/1 टॉफी का विक्रय मूल्य
    = 1/0.40 = 100/40 = 2.5 टॉफी
    अतः रु 1 में बेचीं जाने वाली टॉफियों की संख्या = 2.5 टॉफी


  1. एक आदमी ने दो मकान बेचे , प्रत्येक रु 96000 में। पहले मकान की बिक्री में उसे 20% का लाभ हुआ और दूसरे की बिक्री में उसे 20% की हानि हुई। कुल मिलाकर लाभ या हानि प्रतिशत क्या है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ %हानि = - ( x2/100 ) (फार्मूला से )
    इस प्रकार के सौदे में सदैव हानि होती है। ( - ) चिन्ह यह दर्शाता है कि सौदे में हानि हो रही है। तथा इस स्थिति में , लाभ व हानि सदैव दोनों का मान समान होना चाहिए।

    सही विकल्प: D

    यहाँ , x = 20%
    ∴ %हानि = - ( x2/100 )
    = - ( 202/100 ) = - ( 400/100 ) = -4% = 4% हानि
    अतः %हानि = 4% हानि होगी।



  1. करन ने एक दर्जन पेन रु 120 के ख़रीदे तथा 3 पेन का एक पैक रु 35 का बेच दिया। उसको कितना लाभ हुआ ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ लाभ % = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %

    सही विकल्प: A

    यहाँ , a = 120 , b = 12 , c = 35 , d = 3
    ∴ लाभ % = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %
    = [ ( 12 x 35 - 120 x 3 )/( 120 x 3 ) ] x 100 %
    = [ ( 420 - 360 )/360 ] x 100 % = ( 60/360 ) x 100 % = 100/6 = 16.67%
    वैकल्पिक विधि
    3 पेन का विक्रय मूल्य = रु 35
    ⇒ 1 पेन का विक्रय मूल्य SP = रु 35/3
    12 पेन का क्रय मूल्य = रु 120
    1 पेन का क्रय मूल्य CP = रु 120/12 = रु 10
    लाभ = SP - CP = ( 35/3 ) - 10 = ( 35 - 30 )/3 = रु 5/3
    ∴ लाभ % = ( लाभ / क्रय मूल्य ) X 100 %
    = [ ( 5/3)/10 ] x 100 % = ( 5/30 ) x 100 % = 50/3 = 16.67 %