लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. एक विनिर्माता उत्पादन लागत से 33% अधिक पर अपना विक्रय मूल्य नियत करता है। यदि उत्पादन लागत 12% बढ़ जाती है और विनिर्माता अपना विक्रय मूल्य 10% बढ़ा देता है , तो उसके लाभ में प्रतिशतता कितनी है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना लागत मूल्य = रु 100
    तब , विक्रय मूल्य = ( 100 + 100 x 33/100 ) = ( 100 + 33 ) = रु 133

    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: A

    माना लागत मूल्य = रु 100
    तब , विक्रय मूल्य = ( 100 + 100 x 33/100 ) = ( 100 + 33 ) = रु 133
    प्रश्नानुसार , नया लागत मूल्य = 100 + 100 x 12/100 = 100 + 12 = रु 112
    नया विक्रय मूल्य = 133 x 110/100 = रु 146.3
    लाभ = नया विक्रय मूल्य - नया लागत मूल्य = 146.3 - 112 = 34.3
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = ( 34.3/112 ) x 100 %
    = 305/8 %
    अतः लाभ % = 305/8 % होगा।


  1. एक दुकानदार ने अपना माल सूची मूल्य से आधे मूल्य पर बेचा और इस प्रकार उसे की 20% हानि हुई। उसने यदि सूची मूल्य पर बेचा होता , तो अभिलाभ का प्रतिशत कितना होता ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना माल का क्रय मूल्य = रु Q
    सूची मूल्य = रु P
    20% हानि होने पर माल का विक्रय मूल्य = Q का 80% = Q × 80/100 = 0.8Q

    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: C

    माना माल का क्रय मूल्य = रु Q
    सूची मूल्य = रु P
    20% हानि होने पर माल का विक्रय मूल्य = Q का 80% = Q × 80/100 = 0.8Q
    प्रश्नानुसार , 0.8Q = P/2
    ⇒ P = 2 x 0.8Q = रु 1.6Q
    अब , माल को सूची मूल्य पर बेचने से प्राप्त लाभ = ( 1.6Q - Q )/Q × 100 % = 0.6 x 100 % = 60%
    अतः माल को सूची मूल्य पर बेचने से प्राप्त लाभ = 60% होगा।



  1. एक व्यापारी ने एक कलम 20% की हानि पर बेचीं। यदि वह कलम को रु 12 अधिक पर बेचता तो उसे 10% का लाभ होता। उस कलम का क्रय मूल्य क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना कलम का लागत मूल्य = रु Q
    20% हानि पर कलम का विक्रय मूल्य = Q - Q का 20% = Q - Q × 20/100 = रु 0.8Q
    10% लाभ पर कलम का नया विक्रय मूल्य = Q + Q का 10% = रु 1.1Q

    सही विकल्प: B

    a = - 20% हानि , b = + 10% लाभ
    x = रु 12 अधिक
    ट्रिक : ( b - a ) % = x
    ⇒ 10 - ( - 20 ) = 12
    ⇒ ( 10 + 20 ) % = 12
    ⇒ 30% = 12
    ⇒ 10% = 4
    ⇒ 100% = 4 x 10 = रु 40

    अतः कलम का क्रय मूल्य CP = रु 40 होगा।
    2nd method to solve
    माना कलम का लागत मूल्य = रु Q
    20% हानि पर कलम का विक्रय मूल्य = Q - Q का 20% = Q - Q × 20/100 = रु 0.8Q
    10% लाभ पर कलम का नया विक्रय मूल्य = Q + Q का 10% = रु 1.1Q
    प्रश्नानुसार , 1.1Q - 0.8Q = 12
    ⇒ 0.3Q = 12
    ⇒ Q = 12/.3 = रु 40


  1. एक दुकानदार रु 520 में दो वस्तुए खरीदता है। एक वस्तु को वह 16% लाभ पर और दूसरी को 10% हानि के साथ बेचता है , जिससे उसे न लाभ होता है और न हानि होती है। हानि पर बेचीं गई वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना वस्तु का क्रय मूल्य CP = रु Q
    लाभ पर बेचीं गई वस्तु का क्रय मूल्य = रु ( 520 - Q )
    चूँकि पूरे सौदे में दूकानदार को न लाभ हुआ और न हानि हुई।

    सही विकल्प: C

    माना वस्तु का क्रय मूल्य CP = रु Q
    लाभ पर बेचीं गई वस्तु का क्रय मूल्य = रु ( 520 - Q )
    चूँकि पूरे सौदे में दूकानदार को न लाभ हुआ और न हानि हुई।
    ∴ पहली वस्तु पर लाभ = दूसरी वस्तु पर हानि
    ( 520 - Q ) x 16% = Q × 10%
    ⇒ ( 520 - Q) x 16/100 = Q × 10/100
    ⇒ 520 x 16 - 16Q = 10Q
    ⇒ 26Q = 520 x 16
    ⇒ Q = ( 520 x 16 )/26 = 20 x 16 = रु 320
    ∴ 10% हानि पर बेचीं गई वस्तु का विक्रय मूल्य = CP का 90%
    = 320 x 90/100 = रु 288
    अतः हानि पर बेचीं गई वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 288 होगा।



  1. यदि मैं रु 100 में 11 पुस्तकें खरीदता हूँ और 10 पुस्तकें रु 110 में बेच देता हूँ , तो मुझे प्रत्येक पुस्तक पर कितने प्रतिशत लाभ होगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ प्रतिशत लाभ = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %

    सही विकल्प: D

    यहाँ , a = 100 , b = 11 , c = 110 तथा d = 10
    ∴ प्रतिशत लाभ = [ ( b x c - a x d )/( a x d ) ] x 100 %
    = [ ( 11 x 110 - 100 x 10 )/( 100 x 10 ) ] x 100 %
    = [ ( 1210 - 1000 )/1000 ] x 100 % = ( 210/1000 ) x 100 % = 21%
    अतः प्रतिशत लाभ = 21%

    2nd method to solve this question.

    11 पुस्तकें का क्रय मूल्य = रु 100
    ∴ 1 पुस्तक का क्रय मूल्य CP = रु 100/11
    10 पुस्तकें का विक्रय मूल्य = रु 110
    ∴ 1 पुस्तक का विक्रय मूल्य SP = रु 110/10
    लाभ = SP - CP = (110/10 ) - ( 100/11 ) = ( 110 x 11 - 100 x 10)/110 = (1210 -1000)/110 = 210/110 = 21/11
    ∴ लाभ % = ( लाभ / क्रय मूल्य ) X 100 %
    = [ ( 21/11 )/100/11 ] X 100 % = ( 21/100 ) X 100 % = 21%