-
A एक साईकिल B को 20 % के लाभ पर बेचता है और B उसे C को 25 % की हानि पर बेच देता है। यदि C ने वह साईकिल रु P में खरीदी हो , तो A के लिए उसकी लागत क्या थी ?
-
- रु 8P /10
- रु 10P /9
- रु P /20
- रु 9P /20
सही विकल्प: B
यहाँ , a = 20% , b = -25% ( हानि के लिए ( - ) चिन्ह लेते हैं ) तथा R = रु P
∴ A के लिए साईकिल का क्रय मूल्य =[ (100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b ) ] ( फार्मूला से )
= [ (100 x 100 x P)/( 100 + 20 ) ( 100 - 25 ) ]
= [ ( 100 x 100 x P )/( 120 x 75 ) ] = [ ( 5 x 4 x P )/( 6 x 3 ) ] = 10 x P/9 = रु 10P/9
अतः A के लिए साईकिल का क्रय मूल्य = रु 10P/9 होगा।