मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. राम , श्याम को एक पुस्तक 10 % हानि पर बेचता है तथा श्याम इस पुस्तक को मोहन को 15 % हानि पर बेचता है। परिणामी हानि ज्ञात कीजिए।
    1. 23.50
    2. 12.60
    3. 13.75
    4. 20.50
सही विकल्प: A

यहाँ , a = -10% , b = -15% ( हानि के लिए ( - ) चिन्ह लेते हैं )
∴ परिणामी हानि = [ a + b + ab/100 ] %
= [ -10 + ( - 15 ) + { ( -10 ) x ( -15) }/100 ] %
= [ -25 + 150/100 ]% = [ -25 + 1.5 ]% = -23.50%
( - ) चिन्ह हानि को दर्शाता है। अतः परिणामी हानि = 23.50% होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.