अलंकार,रस एवं छन्द


  1. बाँधा था विधु को किसने, इन काली जंजीरों से। मणिवाले फणियों का मुख, क्यों भरा हुआ हीरों से।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    बाँधा था विधु को किसने, इन काली जंजीरों से। मणिवाले फणियों का मुख, क्यों भरा हुआ हीरों से।। उपयुक्त पंक्तियों में अतिशयोक्ति अलंकार है। अतिशयोक्ति अलंकार में लोकसीमा का अतिक्रमण करते हुए वस्तु का खूब चढ़ा-बढ़ाकर वर्णन किया गया है।

    सही विकल्प: B

    बाँधा था विधु को किसने, इन काली जंजीरों से। मणिवाले फणियों का मुख, क्यों भरा हुआ हीरों से।। उपयुक्त पंक्तियों में अतिशयोक्ति अलंकार है। अतिशयोक्ति अलंकार में लोकसीमा का अतिक्रमण करते हुए वस्तु का खूब चढ़ा-बढ़ाकर वर्णन किया गया है।


  1. चरर मरर खुल गए अरर रवस्फूटों से।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    चरर मरर खुल गए अरर, रवस्फूटों से। पंक्ति में अनुप्रास अनुप्रास अलंकार है क्योंकि 'र' वर्ण की आवृत्ति हुई है।

    सही विकल्प: A

    चरर मरर खुल गए अरर, रवस्फूटों से। पंक्ति में अनुप्रास अनुप्रास अलंकार है क्योंकि 'र' वर्ण की आवृत्ति हुई है।



  1. बीती विभावरी जाग री।
    अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    बीती विभावरी जाग री। अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी। उपयुक्त पंक्तियों में रूपक अलंकार है क्योंकि यहां 'अम्बर-पनघट' 'तारा-घट' एवं 'ऊषा-नगरी' को उपमेय उपमान माना गया है। इससे उपमेय में उपमान का आरोप हो रहा है।

    सही विकल्प: C

    बीती विभावरी जाग री। अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी। उपयुक्त पंक्तियों में रूपक अलंकार है क्योंकि यहां 'अम्बर-पनघट' 'तारा-घट' एवं 'ऊषा-नगरी' को उपमेय उपमान माना गया है। इससे उपमेय में उपमान का आरोप हो रहा है।


  1. वह इष्ट देव के मंदिर की पूजा-सी, वह दीप शिखा-सी शांत भाव में लीन वह टूटे तारों की छूटी लता-सी दीन, दलित भारत की विधावा है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    उपयुक्त प्रश्न में दी गई पंक्तियों में उपमा अलंकार है क्योंकि यहां प्रस्तुत वस्तु की किसी अप्रस्तुत वस्तु के गुण, धर्म एवं रूप के आधार पर तुलना की गई है। विधवा की तुलना पूजा, शांत भाव एवं लता से की गई है।

    सही विकल्प: A

    उपयुक्त प्रश्न में दी गई पंक्तियों में उपमा अलंकार है क्योंकि यहां प्रस्तुत वस्तु की किसी अप्रस्तुत वस्तु के गुण, धर्म एवं रूप के आधार पर तुलना की गई है। विधवा की तुलना पूजा, शांत भाव एवं लता से की गई है।



  1. वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे।' इन पंक्तियों में लाटानुप्रास अलंकार है क्योंकि पद 'मनुष्य' की आवृत्ति दो बार हुई है।

    सही विकल्प: C

    'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे।' इन पंक्तियों में लाटानुप्रास अलंकार है क्योंकि पद 'मनुष्य' की आवृत्ति दो बार हुई है।