मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. वह इष्ट देव के मंदिर की पूजा-सी, वह दीप शिखा-सी शांत भाव में लीन वह टूटे तारों की छूटी लता-सी दीन, दलित भारत की विधावा है।
    1. उपमा
    2. रूपक
    3. उत्प्रेक्षा
    4. यमक
सही विकल्प: A

उपयुक्त प्रश्न में दी गई पंक्तियों में उपमा अलंकार है क्योंकि यहां प्रस्तुत वस्तु की किसी अप्रस्तुत वस्तु के गुण, धर्म एवं रूप के आधार पर तुलना की गई है। विधवा की तुलना पूजा, शांत भाव एवं लता से की गई है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.