अलंकार,रस एवं छन्द
Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -
- सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'श्रृंगार रस' को सर्वश्रेष्ठ रस माना जाता है। श्रृंगार रस का स्थायी भाव रति आलम्बन 'नायक-नायिका' आश्रय 'नायक और नायिका' उद्दीपन भ्रमर बसंत एवं पावस', संचारी भाव 'उग्रता, आलस्य एवं जुगुप्सा' है।
- विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
अद्भुत रस का स्थायी भाव 'विस्मय' है। आलम्बन 'शील कर्म एवं रूप', आश्रय 'दृष्टि' उद्दीपन 'अलौकिकता के गुणों का वर्णन' संचारी भाव 'विस्मय' एवं संचारी भाव 'वितर्क, आवेग, हर्ष एवं भ्रान्ति' आदि है।
- शान्त रस का स्थाई भाव क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
शान्त रस का स्थायी भाव 'निर्वेद' है, इसका आलम्बन शरीर, तीर्थाटन आश्रय, 'निर्वेद वाला व्यक्ति', अनुभव 'रोमांच, अश्रुव ग्लानि' एवं संचारी भाव 'हर्ष एवं मति' आदि है।
- जुगुप्सा कौन से रस का स्थाई भाव है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
विभत्स रस का स्थायी भाव 'जुगुप्सा' आलंबन घृणित वस्तु, आश्रय 'दृश्य को प्रत्यक्ष करने वाला व्यक्ति' एवं संचारी भाव मोह, ग्लानि, अपस्मार एवं व्याधि आदि है।
- श्रृंगार रस का स्थाई भाव क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
श्रृंगार रस का स्थायी भाव 'रति' आलंबन 'नायक-नायिका' आश्रय 'प्रेम भाव से युक्त नायक-नायिका' एवं उद्दीपन 'बसंत, पावस, एवं भ्रमर' आदि है।