मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. बीती विभावरी जाग री।
    अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी।
    1. उपमा
    2. उत्प्रेक्षा
    3. रूपक
    4. उपमेयोपमा
सही विकल्प: C

बीती विभावरी जाग री। अम्बर-पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा-नागरी। उपयुक्त पंक्तियों में रूपक अलंकार है क्योंकि यहां 'अम्बर-पनघट' 'तारा-घट' एवं 'ऊषा-नगरी' को उपमेय उपमान माना गया है। इससे उपमेय में उपमान का आरोप हो रहा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.