लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. कोई दुकानदार एक ट्रांजिस्टर को उसके लागत कीमत से 15% अधिक पर बेचता है। उसने उसकी जो कीमत दी थी ,यदि उससे 5% अधिक पर ख़रीदा होता और रु 6 अधिक पर बेचा होता , तो उसे 10% लाभ होता है। ट्रांजिस्टर की लागत कीमत है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना ट्रांजिस्टर की लागत कीमत = रु Q
    5% अधिक पर ख़रीदा होता तो ट्रांजिस्टर का क्रय मूल्य CP = Q + Q × 5/100 = रु 105Q/100
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: C

    माना ट्रांजिस्टर की लागत कीमत = रु Q
    5% अधिक पर ख़रीदा होता तो ट्रांजिस्टर का क्रय मूल्य CP = Q + Q × 5/100 = रु 105Q/100
    तथा ट्रांजिस्टर का विक्रय मूल्य SP = Q + Q × 15/100 =रु [ ( 115Q/100 ) + 6 ]
    लाभ = SP - CP = [ ( 115Q/100 ) + 6 ] - 105Q/100 = ( 10Q/100 ) + 6
    ∴ लाभ % = ( लाभ / क्रय मूल्य ) X 100 %
    10% = [{ ( 10Q/100 ) + 6 }/( 105Q/100 ) ] x 100 %
    ⇒ 10% = [ ( 10Q + 600 )/105Q ] x 100 %
    ⇒ 105Q = 100Q + 6000
    ⇒ 105Q - 100Q = 6000
    ⇒ 5Q = 6000
    ⇒ Q = 6000/5 = 1200
    अतः ट्रांजिस्टर की लागत कीमत = रु 1200 होगी।


  1. किसी वस्तु को रु 730 में बेचने से होने वाला लाभ , उसी वस्तु को रु 255 में बेचने से होने वाली हानि से दोगुना है। यदि इस वस्तु को 15% लाभ पर बेचना हो , तो इसका विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना वस्तु का क्रय मूल्य = रु P
    प्रश्नानुसार , 730 - P = 2 ( P - 255 )

    सही विकल्प: E

    माना वस्तु का क्रय मूल्य = रु P
    प्रश्नानुसार , 730 - P = 2 ( P - 255 )
    ⇒ 730 - P = 2P - 510
    ⇒ 3P = 730 + 510 = 1240
    ⇒ P = 1240/3
    ∴ वस्तु का क्रय मूल्य = रु 1240/3
    विक्रय मूल्य = (1240/3 ) का 115% = ( 1240/3 ) x 115/100 = ( 1240/3 ) x 23/20 = ( 124 x 23 )/( 3 x 2 ) = 2852/6 = 475.33 = रु 475

    अतः वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 475 होगा।



  1. एक फेरीवाला अपने संतरों को 10% लाभ पर बेचता है। यदि वह प्रत्येक संतरे का मूल्य 20 पैसे बढ़ा दे , तो उसे 20% का लाभ होता है। सन्तरे का क्रय मूल्य व प्रारम्भिक विक्रय मूल्य क्रमशः है











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ 1संतरे का क्रय मूल्य = R/( b - a ) x 100 ( फार्मूला से )
    तथा प्रारम्भिक विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]

    सही विकल्प: A

    यहाँ , a = 10% , b = 20% तथा R = 20 पैसे
    ∴ 1 संतरे का क्रय मूल्य CP = R/( b - a ) x 100 ( फार्मूला से )
    = [ 20/{ 20 - 10 } ] x 100
    = [ 20/10 ] x 100 = 2 x 100 = 200 पैसे
    तथा प्रारम्भिक विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]
    = 200 [ ( 100 + 10 )/100 ]
    = 200 [ 110/100 ] = 2 x 110 = 220 पैसे
    अतः सन्तरे का क्रय मूल्य व प्रारम्भिक विक्रय मूल्य क्रमशः 200 पैसे व
    220 पैसे होगा।


  1. एक पुस्तक विक्रेता एक पुस्तक 10% लाभ लेकर बेचता है। यदि उसने वह 4% कम में खरीदी होती और रु 6 ज्यादा लेकर बेचीं होती , तो उसको 183/4 % लाभ होता। पुस्तक की कीमत क्या होगी ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना पुस्तक का क्रय मूल्य = रु 100
    10% लाभ पर पुस्तक का विक्रय मूल्य = 100 + 100 x 10/100 = 100 + 10 = रु 110

    सही विकल्प: C

    माना पुस्तक का क्रय मूल्य = रु 100
    10% लाभ पर पुस्तक का विक्रय मूल्य = 100 + 100 x 10/100 = 100 + 10 = रु 110
    4% कम में खरीदी होती पुस्तक तो , नया क्रय मूल्य = 100 x 96/100 = रु 96
    नया विक्रय मूल्य = 96 x ( 100 + 75/4 )/100 = 96 x 475/400 = 6 x 19 = रु 114
    प्रश्नानुसार , 114 - 110 = 6 ⇒ 4 = 6 ⇒ 25 x 4 = 6 x 25 ⇒ 100 = रु 150
    ∴ पुस्तक का क्रय मूल्य = रु 150 होगा।

    2nd method

    माना पुस्तक का क्रय मूल्य = रु P
    10% लाभ पर पुस्तक का विक्रय मूल्य = P + P x 10/100 = P + P/10 = रु 11P/10 = रु 1.1P
    4% कम में खरीदी होती पुस्तक तो , नया क्रय मूल्य = P - P x 4/100 = रु 96P/100 = रु 0.96P
    नया विक्रय मूल्य = 0.96P x ( 100 + 75/4 )/100 = 0.96P x 475/400 = 0.96P x 1.1875 = रु 1.14P
    प्रश्नानुसार , 1.14P - 1.1P = 6
    ⇒ 0.04P = 6
    ⇒ 4P/100 = 6
    ⇒ P/25 = 6
    ⇒ P = रु 25 X 6 = 150
    ∴ पुस्तक का क्रय मूल्य = रु 150 होगा।



  1. यदि सोहन दो बकरियों को एक ही दाम पर बेचकर , एक बकरी पर 10% लाभ कमाता है तथा दूसरी पर 10% हानि भुगतता है ,









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ %हानि = - ( x2/100 ) (फार्मूला से )
    इस प्रकार के सौदे में सदैव हानि होती है। ( - ) चिन्ह यह दर्शाता है कि सौदे में हानि हो रही है। तथा इस स्थिति में , लाभ व हानि सदैव दोनों का मान समान होना चाहिए।

    सही विकल्प: C

    यहाँ , x = 10%
    ∴ %हानि = - ( x2/100 ) (फार्मूला से )
    = - ( 102/100 ) = - ( 100/100 ) = -1% = 1% हानि
    अतः %हानि = 1% हानि होगी।