लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. A एक वस्तु B को 20 % के लाभ पर बेचता है। B उसे C को 10 %लाभ पर बेचता है। C उसे D को रु 16 के लाभ पर बेचता है। D और A के लिए क्रय मूल्यों का अंतर रु 500 है। B ने A को वस्तु के लिए कितना भुगतान किया ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना A के लिए क्रय मूल्य = रु 100

    सही विकल्प: B

    माना A के लिए क्रय मूल्य = रु 100
    ∴ जब अंतर रु 48 होगा , तब
    A के लिए क्रय मूल्य = रु 100
    ∴ जब अंतर रु 1होगा ,तब
    A के लिए क्रय मूल्य = रु 100/48
    ∴ जब अंतर रु 500 होगा ,तब
    A के लिए क्रय मूल्य = रु (100/48 ) x 500
    ∴ B के लिए क्रय मूल्य = ( 100/48 ) x 500 x ( 120/100 )
    = ( 125 x 10 ) = रु 1250
    अतः B ने A को वस्तु के लिए रु 1250 का भुगतान किया होगा।


  1. वस्तु B का क्रय मूल्य , वस्तु A के क्रय मूल्य से रु 150 अधिक है। वस्तु A , 10% के लाभ पर तथा वस्तु B , 20% की हानि पर बेचीं गई। यदि वस्तु A तथा वस्तु B का क्रमशः विक्रय मूल्य अनुपात 11 : 12 हो , तो वस्तु B का क्रय मूल्य कितना है ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना वस्तु A का क्रय मूल्य = रु Q
    तब ,वस्तु B का क्रय मूल्य = रु ( 150 + Q )
    10% के लाभ पर , वस्तु A का विक्रय मूल्य = Q × 110/100 = रु 11Q/10
    तथा 20% की हानि पर , वस्तु B का विक्रय मूल्य = ( 150 + Q ) x 80/100 = ( 150 + Q ) x 4/5 = रु ( 120 + 4Q/5 )

    सही विकल्प: A

    माना वस्तु A का क्रय मूल्य = रु Q
    तब ,वस्तु B का क्रय मूल्य = रु ( 150 + Q )
    10% के लाभ पर , वस्तु A का विक्रय मूल्य = Q × 110/100 = रु 11Q/10
    तथा 20% की हानि पर , वस्तु B का विक्रय मूल्य = ( 150 + Q ) x 80/100 = ( 150 + Q ) x 4/5 = रु ( 120 + 4Q/5 )
    प्रश्नानुसार , वस्तु A का विक्रय मूल्य / वस्तु B का विक्रय मूल्य = 11/12
    ⇒ ( 11Q/10 )/( 120 + 4Q/5 ) = 11/12
    ⇒ ( 11Q/10 )/[ ( 600 + 4Q )/5 ] = 11/12
    ⇒ Q/( 600 + 4Q ) = 1/6
    ⇒ 6Q = 600 + 4Q
    ⇒ 6Q - 4Q = 600
    ⇒ 2Q = 600
    ⇒ Q = 600/2 = 300
    ∴ वस्तु A का क्रय मूल्य = रु 300
    तथा वस्तु B का क्रय मूल्य = रु ( 150 + x ) = रु ( 150 + 300 ) = रु 450
    अतः वस्तु B का क्रय मूल्य = रु 450 होगा।



  1. एक मोबाइल फ़ोन तथा एक टेबलेट को क्रमशः 10% लाभ तथा 8% हानि पर बेचा गया। यदि मोबाइल फ़ोन का क्रय मूल्य , टेबलेट के क्रय मूल्य का 1.5 गुना है , तो दोनों वस्तुओं को एकसाथ बेचने पर कुल कितने प्रतिशत लाभ होगा ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    मोबाइल फ़ोन का क्रय मूल्य = टेबलेट के क्रय मूल्य का 1.5 गुना
    माना टेबलेट का क्रय मूल्य = रु 100
    तब , मोबाइल फ़ोन का क्रय मूल्य = रु 150
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) x 100 %

    सही विकल्प: B

    मोबाइल फ़ोन का क्रय मूल्य = टेबलेट के क्रय मूल्य का 1.5 गुना
    माना टेबलेट का क्रय मूल्य = रु 100
    तब , मोबाइल फ़ोन का क्रय मूल्य = रु 150
    अब 8% हानि पर , टैबलेट का विक्रय मूल्य = [100 x ( 100 - 8 ) ]/100 = रु 92
    तथा 10% लाभ पर , मोबाइल फ़ोन का विक्रय मूल्य = [ 150 x ( 100 + 10 ) ]/100 = [ 150 x 110/100 ] = रु 165
    दोनों वस्तुओं का कुल क्रय मूल्य CP = 100 + 150 = रु 250
    तथा दोनों वस्तुओं का कुल विक्रय मूल्य SP = 92 + 165 = रु 257
    अब , लाभ = SP - CP = 257 - 250 = रु 7
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) x 100 %
    = ( 7/250 ) x 100 % = 14/5 = 2.8%
    अतः दोनों वस्तुओं को एकसाथ बेचने पर कुल 2.8% प्रतिशत लाभ होगा।


  1. एक व्यापारी किसी कुर्सी को रु 600 में बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह किसी अन्य कुर्सी को 5% हानि पर बेचता है परन्तु कुल मिलाकर न तो लाभ और न ही हानि , तो दूसरी कुर्सी का क्रय मूल्य है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना दूसरी कुर्सी का क्रय मूल्य CP = रु A
    पहली कुर्सी का विक्रय मूल्य = रु 600

    सही विकल्प: B

    माना दूसरी कुर्सी का क्रय मूल्य CP = रु A
    पहली कुर्सी का विक्रय मूल्य = रु 600
    तथा लाभ = 20%
    ∴ विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]
    ⇒ 600 = CP [ ( 100 + 20 )/100 ]
    ⇒ 600 = CP [ 120/100 ]
    ⇒ CP = 600 x 100/120 = 5 x 100 = रु 500
    पहली कुर्सी पर लाभ = SP - CP = 600 - 500 = रु 100
    हानि = A का 5% = A × 5/100 = रु A/20
    ∴ कुल मिलाकर न तो लाभ और न ही हानि होती है तब ,
    पहली कुर्सी पर लाभ = दूसरी कुर्सी पर हानि
    ⇒ 100 = A/20
    ⇒ A = 100 x 20 = रु 2000

    अतः दूसरी कुर्सी का क्रय मूल्य CP = रु 2000 होगा।



  1. एक पशु व्यापारी यदि किसी गाय को रु 730 के स्थान पर रु 750 में बेचता है , तो उसे 10% अधिक का लाभ होता है। गाय का क्रय मूल्य है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना गाय का क्रय मूल्य CP = रु Q
    पहली स्थिति में , लाभ = SP - CP = रु ( 730 - Q )
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: C

    माना गाय का क्रय मूल्य CP = रु Q
    पहली स्थिति में , लाभ = SP - CP = रु ( 730 - Q )
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = [ ( 730 - Q )/Q ] x 100 %
    तथा दूसरी स्थिति में , लाभ = रु ( 750 - Q )
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = [ ( 750 - Q )/Q ] x 100 %
    प्रश्नानुसार , लाभ प्रतिशतों का अंतर = 10%
    ⇒ [ ( 750 - Q )/Q ] x 100 % - [ ( 730 - Q )/Q ] x 100 % = 10%
    ⇒ [ ( 750 - Q ) - ( 730 - Q ) ] x 10 = Q
    ⇒ 200 = Q
    अतः गाय का क्रय मूल्य CP = रु 200 होगा ।

    वैकल्पिक विधि
    माना गाय का क्रय मूल्य CP = 100%
    ट्रिक :- विक्रय मूल्यों में अंतर = 10%
    ⇒ ( 750 - 730 ) = 10%
    ⇒ 20 = 10%
    ⇒ 10% = 20
    ⇒ 100% = 20 x10 = रु 200