लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. एक साईकिल को रु 2850 में बेचने से दुकानदार को 14% का लाभ होता है। यदि लाभ कम करके 8% रखा जाए , तो विक्रय मूल्य होगा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A ( 100 + R )/( 100 + r ) ( सूत्र से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , r = 14%लाभ , R = 8% लाभ , तथा A = रु 2850
    ∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A [ ( 100 + R )/( 100 + r ) ]
    = 2850 [ ( 100 + 8 )/( 100 + 14 ) ]
    = 2850 [ 108/114 ]
    = 2850 x ( 54/57 ) = रु 2700
    वैकल्पिक विधि
    माना वस्तु का क्रय मूल्य CP = 100%
    14% लाभ पर वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 2850
    ⇒ ( 100 + 14 )% = 114% = रु 2850
    1% = 25
    ⇒ 100 % = 25 x 100 = रु 2500
    ∴ CP = रु 2500
    8% लाभ पर वस्तु का नया विक्रय मूल्य = ( 100 + 8 ) % = 108%
    ⇒ 108% = 25 x 108 = रु 2700 ( ∴ 1% = 25 )
    अतः वस्तु का नया विक्रय मूल्य = रु 2700 होगा।


  1. एक व्यक्ति को एक वस्तु रु 180 में बेचने पर 10% की हानि होती है। तदनुसार , वह उसे कितने रूपए में बेचे कि लाभ 10% हो जाए ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A ( 100 + R )/( 100 - r ) ( सूत्र से )

    सही विकल्प: A

    यहाँ , r = 10% हानि , R = 10% लाभ , तथा A = रु 180
    ∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = A [ ( 100 + R )/( 100 - r ) ]
    = 180 [ ( 100 + 10 )/( 100 - 10 ) ]
    = 180 [ 110/90 ]
    = 2 x 110 = रु 220
    ∴ वस्तु का नया विक्रय मूल्य = रु 220 होगा।



  1. एक वस्तु को रु 81.60 में बेचने पर 4% की हानि होती है। यदि उसी वस्तु को रु 102 में बेचा जाए , तो सौदे का शुद्ध परिणाम है









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %

    सही विकल्प: D

    वस्तु का लागत मूल्य CP = 81.60 x ( 100/96 ) = 0.85 x 100 = रु 85
    वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 102
    लाभ = 102 - 85 = 17
    ∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
    = ( 17/85 ) x 100 % = 100/5 = 20% लाभ
    अतः सौदे का शुद्ध परिणाम = 20% लाभ होगा ।


  1. किसी वस्तु को 15% लाभ पर बेचा जाता है। यदि क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य दोनों रु 50 कम हो , तो लाभ 10% अधिक होगा। वस्तु का क्रय मूल्य बताइय।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ वस्तु का क्रय मूल्य = [ ( a + b )/b ] x R ( सूत्र से )

    सही विकल्प: C

    यहाँ , a =15% लाभ , b = 10% अधिक , R = रु 50
    ∴ वस्तु का क्रय मूल्य CP = [ ( a + b )/b ] x R
    = [ ( 15 + 10 )/10 ] x 50
    CP = ( 25/10 ) x 50 = 25 x 5 = रु 125
    अतः वस्तु का क्रय मूल्य CP = रु 125 होगा ।



  1. एक व्यापारी को कोई वस्तु रु 240 में बेचने पर 4% की हानि होती है। उसे 10% लाभ के पाने के लिए वस्तु को कितने में बेचना चाहिए ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ 4% हानि पर वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 240
    अब , 10% लाभ पाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य = CP का 110%

    सही विकल्प: A

    ∴ 4% हानि पर वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 240
    वस्तु का क्रय मूल्य CP = 240 x 100/( 100 - 4 ) = 240 x 100/96 = 10 x 25 = रु 250
    अब , 10% लाभ पाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य = CP का 110%
    = 250 x 110/100 = 25 x 11 = रु 275
    अतः 10% लाभ पाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य = रु 275 होगा।