लाभ और हानि


प्रतियोगी गणित

  1. एक वस्तु की लागत कीमत रु 7950 है। यदि इसे 18% लाभ सहित बेचना है , तो इसकी विक्रय कीमत कितनी होगी ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]

    सही विकल्प: D

    दिया है , (लागत कीमत )क्रय मूल्य CP = रु 7950
    तथा विक्रय मूल्य SP = ?
    लाभ प्रतिशत ( P ) = 18%
    ∴ SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]
    = 7950 [ ( 100 + 18 )/100 ]
    = 7950 x 118/100 = रु 9381


  1. हरी ने दो साइकिलों में से प्रत्येक को रु 1980 में बेचकर एक पर 10 % हानि तथा दूसरी पर 10 % लाभ पाया , दोनों साइकिलों का कुल क्रय मूल्य क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 - L % )/100 ] ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    पहली साईकिल का विक्रय मूल्य SP = रु 1980
    हानि ( L )= 10%
    ∴ विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 - L % )/100 ] ( फार्मूला से )
    ⇒ 1980 = CP [ ( 100 - 10 )/100 ]
    ⇒ 1980 = CP [ 90/100 ]
    ⇒ CP = 1980 x 100/90 = 220 x 10 = रु 2200
    तथा दूसरी साईकिल का विक्रय मूल्य विक्रय मूल्य SP = CP [ ( 100 + P % )/100 ]
    ⇒ 1980 = CP [ ( 100 + 10 )/100 ] ( ∴ साइकिलों का विक्रय मूल्य समान है। )
    ⇒ 1980 = CP [ 110/100 ]
    ⇒ CP = 1980 x 100/110 = 18 x 100 = रु 1800
    दोनों साइकिलों का कुल क्रय मूल्य = 2200 + 1800 = रु 4000
    अतः दोनों साइकिलों का कुल क्रय मूल्य = रु 4000 होगा।



  1. एक व्यक्ति ने 250 कुर्सियां बेचीं और उन पर 50 कुर्सियों के बिक्री मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त किया। तदनुसार , उसके लाभ का प्रतिशत कितना था ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ प्रतिशत लाभ = [ b/( a - b ) ] x 100 % ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 250 तथा b = 50
    ∴ प्रतिशत लाभ = [ b/( a - b ) ] x 100 % = [ 50/( 250 - 50 ) ] x 100 %
    = ( 50/200 ) x 100 % = 100/4 = 25%
    अतः प्रतिशत लाभ = 25% होगा।


  1. अरुण रु 120 में एक किलोग्राम सेब खरीदता है और 25%लाभ के साथ उन्हें स्वाति को बेच देता है। स्वाति उन्हें दिव्या को बेच देती है , जो उन्हें फिर से 10 % लाभ के साथ रु 198 में बेच देती है। स्वाति ने कितना लाभ प्रतिशत अर्जित किया ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना स्वाति के लिए लाभ = b%
    अरुण के लिए सेबों का क्रय मूल्य = रु 120
    ∴ क्रय मूल्य =[ ( 100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )

    सही विकल्प: B

    यहाँ , a = 25% , b = ? , c = 10% तथा R = रु 198
    अरुण के लिए सेबों का क्रय मूल्य = रु 120
    ∴ क्रय मूल्य =[ ( 100 x 100 x 100 x R )/( 100 + a )( 100 + b )( 100 + c ) ] ( फार्मूला से )
    ⇒ 120 = [ ( 100 x 100 x 100 x 198 )/( 100 + 25 )( 100 + b )( 100 + 10 ) ]
    ⇒ 120 = [ ( 100 x 100 x 100 x 198 )/{ 125 x ( 100 + b ) x 110 } ]
    ⇒ (100 + b ) = ( 4/5 ) x ( 10/11 ) x ( 5/6 ) x 198 = 40 x 3 = रु 120 ⇒ 100 + b = 100 + 20
    तुलना करने पर ,
    ⇒ b = 20%
    अतः स्वाति ने 20% लाभ अर्जित किया होगा।



  1. रु 80 की किसी वस्तु को रु 100 पर बेचने पर लाभ प्रतिशत होगा ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    ∴ %लाभ = ( लाभ /क्रय मूल्य ) x 100 %

    सही विकल्प: B

    यहाँ , क्रय मूल्य = रु 80
    तथा विक्रय मूल्य = रु 100
    लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य = 100 - 80 = रु 20
    %लाभ = ( लाभ/क्रय मूल्य ) x 100 % = ( 20/80 ) x 100 % = ( 1/4 ) x 100 % = 25%