संख्या पद्धति
- (124)372 + (124)373 के योग में इकाई का अंक कौन-सा है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
{ (124)372 + (124)373 }
= (124)372 { 1 + (124)1 }
= (124)4 x 93 { 1 + 124 }
= (124)4 x 93 x 125 में इकाई का अंक
= (6 x 125) में इकाई का अंक
= (6 x 5) में इकाई का अंकसही विकल्प: D
{ (124)372 + (124)373 }
= (124)372 { 1 + (124)1 }
= (124)4 x 93 { 1 + 124 }
= (124)4 x 93 x 125 में इकाई का अंक
= (6 x 125) में इकाई का अंक
= (6 x 5) में इकाई का अंक
= 30 में इकाई का अंक = 0
- यदि (232 + 1) किसी निश्चित संख्या से पूर्णतया विभाजित हो, तो उसी संख्या से निम्न में से कौन-सी संख्या पूर्णतया विभाजित होगी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∵ a3 + b3 = (a + b)(a2 - ab + b2)
∴ (296 + 1) = (232)3 + (1)3सही विकल्प: C
∵ a3 + b3 = (a + b)(a2 - ab + b2)
∴ (296 + 1) = (232)3 + (1)3
= (232 + 1)(232)2 - 1 x (232) + (1)2
अतः (296 + 1), (232 + 1) से विभाज्य होगी।
- 771 x 663 x 365 के गुणनफल में इकाई का अंक कितना होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
771 x 663 x 365 में इकाई का अंक
= 717 x 4 + 3 x 663 x 316 x 4 + 1 में इकाई का अंकसही विकल्प: D
771 x 663 x 365 में इकाई का अंक
= 717 x 4 + 3 x 663 x 316 x 4 + 1 में इकाई का अंक
= (74)17 x 7 3 x 663 x (34)16 x 31 में इकाई का अंक
= (1 x 3 x 6 x 1 x 3) में इकाई का अंक
= 54 में इकाई का अंक = 4
- दो संख्याएँ 11284 तथा 7655, जब तीन अंकों वाली एक संख्या से विभाजित की जाती हैं, तो एकसमान शेषफल छोड़ती है। तदनुसार, उस तीन अंकों वाली संख्या के अंकों का योगफल कितना है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना शेषफल = a है, तो (11284 - a) एवं (7655 - a) उस संख्या से विभाज्य हैं।
हम जानते हैं की यदि दो संख्याएँ किसी अन्य संख्या से विभाजित है, तो उनका अन्तर भी उस संख्ता से विभाजित होगा।सही विकल्प: D
माना शेषफल = a है, तो (11284 - a) एवं (7655 - a) उस संख्या से विभाज्य हैं।
हम जानते हैं की यदि दो संख्याएँ किसी अन्य संख्या से विभाजित है, तो उनका अन्तर भी उस संख्ता से विभाजित होगा।
अब, (11284 - a) - (7655 - a) = 3629, से विभाज्य है।
∴ 3629 = 19 x 191
अतः अभीष्ट संख्या = 191
∴ अंकों का योग = 1 + 9 + 1 = 11
- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
I . 7710312401, 11 से विभाज्य है।
II . 173 एक अभाज्य संख्या है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/सी कथन सही है/हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
Ⅰ संख्या 7710312401, सम स्थानों के अंकों को योग तथा विषम स्थानों के अंकों का योग का अन्तर 0 है। इसलिए यह 11 से पूर्णरूप से विभाजित होगी।
Ⅱ ∵ √173 < 14सही विकल्प: C
I संख्या 7710312401, सम स्थानों के अंकों को योग तथा विषम स्थानों के अंकों का योग का अन्तर 0 है। इसलिए यह 11 से पूर्णरूप से विभाजित होगी।
II ∵ √173 < 14
∴ संख्या 173, 14 तक की अभाज्य संख्याओं
2, 3, 5, 7, 11 तथा 13 में से किसी से भी विभाजित नहीं होती है। इसलिए यह एक अभाज्य संख्या है।
अतः कथन I तथा II सही है।