संख्या पद्धति
- दो अंकों की एक संख्या तथा अंक उलटने से प्राप्त संख्या का अन्तर 27 है। संख्या का अंकों का अन्तर क्या है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना दहाई अंक = p तथा इकाई अंक = q
सही विकल्प: A
माना दहाई अंक = p तथा इकाई अंक = q
तब प्रश्नानुसार,
(10p + q) - (10q + p) = 27 ⇒ 9p - 9q = 27
∴ p - q = 3
- (2467)153 x (341)72 के गुणनफल में इकाई का अंक कितना होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
(2467)153 x (341)72 में इकाई का अंक
= (7)153 x (1)72 में इकाई का अंकसही विकल्प: C
(2467)153 x (341)72 में इकाई का अंक
= (7)153 x (1)72 में इकाई का अंक
= (74)38 x 7 में इकाई का अंक
= 1 x 7 में इकाई का अंक = 7
- (264)102 + (264)103 में इकाई का अंक क्या होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
[(264)102 + (264)103] में इकाई का अंक
= [4102 + 4103] में इकाई का अंक
= [425 x 4 + 2 + 425 x 4 + 3] में इकाई का अंक
= ( 425 x 4 x 43 + 425 x 4 x 43 )में इकाई का अंकसही विकल्प: A
[(264)102 + (264)103] में इकाई का अंक
= [4102 + 4103] में इकाई का अंक
= [425 x 4 + 2 + 425 x 4 + 3] में इकाई का अंक
= ( 425 x 4 x 43 + 425 x 4 x 43 )में इकाई का अंक
= [6 . 6 + 6 . 4] में इकाई का अंक
= [36 + 24] में इकाई का अंक
= [6 + 4] में इकाई का अंक
= 10 में इकाई का अंक = 0
- 3k + 1 रूप की प्रत्येक अभाज्य संख्या को 6m + 1 (k, m पूर्ण संख्याएँ हैं) के रूप में निरूपित किया जा सकता है, जबकि
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
3k + 1 रूप की प्रत्येक अभाज्य संख्या को 6m + 1 के रूप में निरूपित किया जा सकता है, केवल जब k एक सम संख्या है।
अर्थातृ 6m + 1 की 3k + 1 से तुलना करने पर
k = 2mसही विकल्प: B
3k + 1 रूप की प्रत्येक अभाज्य संख्या को 6m + 1 के रूप में निरूपित किया जा सकता है, केवल जब k एक सम संख्या है।
अर्थातृ 6m + 1 की 3k + 1 से तुलना करने पर
k = 2m
जोकि सदैव एक सम संख्या होगी।
- संख्या 2784936, निचे दी गई संख्याओं में से कौन-सी एक से विभाज्य है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
संख्या 2784936 के लिए, सम स्थानों के अंकों का योग = 7 + 4 + 3 = 14
तथा विषम स्थानों के अंकों का योग = 2 + 8 + 9 + 6 = 25सही विकल्प: C
संख्या 2784936 के लिए, सम स्थानों के अंकों का योग = 7 + 4 + 3 = 14
तथा विषम स्थानों के अंकों का योग = 2 + 8 + 9 + 6 = 25
∴ अन्तर = 25 - 14 = 11 जोकि 11 भाज्य है।
तथा संख्या के अन्तिम तीन अंकों से बानी संख्या 936, 8 से विभाज्य है।
अतः संख्या 11 x 8 अर्थात 88 से विभाज्य है।