रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- प्रेम वाटिका
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'प्रेम वाटिका' कविता की रचना भारतेंदु हरिश्चंद्र ने की थी। भारतेंदु ने प्रेम मालिका, प्रेम सरोवर, गीत गोविंद, प्रेम फुलवारी एवं वेणुगीत आदि कविताओं की रचना की थी। उन्होंने अनेक नाटकों की रचना की है।
- अपने-अपने राम (उपन्यास)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
अपने-अपने राम (उपन्यास) की रचना उपन्यासकार इलाचंद जोशी ने की थी।
- पुष्प की अभिलाषा (कविता)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'पुष्प की अभिलाषा' (कविता) की रचना माखनलाल चतुर्वेदी ने की थी। इनकी प्रसिद्ध कविता है 'मुझे तोड़ लेना वनमाली उस की प्रथम पंक्तियां हैं।
- संदेश रासक
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'संदेश रासक' रासो काव्य है। 'संदेश रासक' की रचना आदिकालीन रासो काव्यधारा के कवि अब्दुल रहमान ने की थी।
- मृगावती
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'मृगावती' की रचना कुतबन ने की थी। कुतबन सूफी काव्य धारा के कवि हैं।