रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- जिंदगी के असली मजे उनके लिए नहीं है जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं, जिनका कंठ सूखा हुआ है, ओठ फटे हुए हैं और सारा बदन पसीने से तर है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
"जिंदगी के असली--------पसीने से तर है।" पंक्तियों की रचना रामधारी सिंह 'दिनकर' ने की थी। 'दिनकर' प्रगतिवादी कवि है। इनकी प्रसिद्ध रचना 'उर्वशी' है।
- अष्टाध्यायी
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'अष्टाध्यायी' संस्कृत व्याकरण की रचना की है। इनकी रचना पाणिनि ने की थी।
- कुरुक्षेत्र
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'कुरुक्षेत्र' महाकाव्य की रचना रामधारी सिंह दिनकरनई की थी। यह आधुनिक दृष्टि से लिखी गयी रचना है।
- पलाशवन
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'पलाशवन' की रचना नरेंद्र शर्मा ने की थी। इनकी अन्य रचनाये द्रोपती,सुवर्णा,शूल-फूल,प्रभातफेरी, कदलीवन,अभिशस्य एवं प्यासा निर्झर है।
- कवितावली
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
तुलसीदास भक्ति काल के कवि थे। उन्होंने रामचरितमानस, दोहावली, कवितावली, गीतावली, वैराग्य, संदीपनी एवं रामलला नहछू की रचना की थी। तुलसीदास की अधिकांश रचनाएं अवधी भाषा में हैं।