रचना - रचयिता


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. अग्नि परीक्षा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    आचार्य तुलसी की रचना 'अग्निपरीक्षा', चतुरसेन एवं वैशाली की नगर वधू, कौटिल्य की अर्थशास्त्र एवं प्रेमचंद की रचना गोदान है।


  1. आत्मनिर्भरता (निबंध)









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    बालकृष्ण भट्ट ने 'आत्मनिर्भरता' जात-पात, कौम, कौलीन्य, भिक्षावृत्ति, सुग्रिहणी, ग्राम्य जीवन एवं ढोल के भीतर पोल निबंधों की रचना की थी।



  1. अपने-अपने राम (उपन्यास)









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    अपने-अपने राम (उपन्यास) की रचना उपन्यासकार इलाचंद जोशी ने की थी।


  1. अशोक के फूल (निबंध-संग्रह)









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    अशोक के फूल (निबंध-संग्रह) की रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी ने की थी। 'कुटज' इनका प्रसिद्ध निबंध है।



  1. प्रेम वाटिका









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    'प्रेम वाटिका' कविता की रचना भारतेंदु हरिश्चंद्र ने की थी। भारतेंदु ने प्रेम मालिका, प्रेम सरोवर, गीत गोविंद, प्रेम फुलवारी एवं वेणुगीत आदि कविताओं की रचना की थी। उन्होंने अनेक नाटकों की रचना की है।