Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
प्रेम वाटिका
-
- रवींद्र भ्रमर
- शिवसिंह
- निराला
- भारतेंदु हरिश्चंद्र
- रवींद्र भ्रमर
सही विकल्प: D
'प्रेम वाटिका' कविता की रचना भारतेंदु हरिश्चंद्र ने की थी। भारतेंदु ने प्रेम मालिका, प्रेम सरोवर, गीत गोविंद, प्रेम फुलवारी एवं वेणुगीत आदि कविताओं की रचना की थी। उन्होंने अनेक नाटकों की रचना की है।