रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- तीन रुबाइयाँ
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
हरिवंश राय बच्चन ने तीन रुबाइयाँ, मिलन यामिनी, सतरंगिणी, त्रिभांगीमा, दो चट्टानें, बुद्ध और नाच घर तथा प्रणय पत्रिका की रचना की थी।
- गंगा छवि वर्णन (कविता)
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
भारतेंदु हरिश्चंद्र ने आधुनिक युग की शुरुआत खड़ी बोली गद्य में रचना कर की। उन्होंने खड़ी बोली में गद्य एवं पद्य की रचना की थी। गंगा छवि वर्णन (कविता) की रचना भारतेंदु हरिश्चंद्र ने की है।
- संस्कृति के चार अध्याय
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'संस्कृत के चार अध्याय' की रचना रामधारी सिंह दिनकर ने की थी।
- कवितावली
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
तुलसीदास भक्ति काल के कवि थे। उन्होंने रामचरितमानस, दोहावली, कवितावली, गीतावली, वैराग्य, संदीपनी एवं रामलला नहछू की रचना की थी। तुलसीदास की अधिकांश रचनाएं अवधी भाषा में हैं।
- मधुशाला
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
मधुबाला, मधुशाला एवं मधुकलश की रचना हालावादी कवि हरिवंश राय बच्चन ने की थी। निशा-निमंत्रण इनकी प्रमुख कृति है।