रचना - रचयिता


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. रंगभूमि (उपन्यास)









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    रंगभूमि (उपन्यास) की रचना प्रेमचंद्र ने की थी। उनके अन्य उपन्यास हैं - कायाकल्प, सेवासदन, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला, गवन, गोदान एवं मंगलसूत्र आदि।


  1. सप्त सुमन









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    'सप्त सुमन' रचना प्रेमचंद की है। प्रेमचंद को कथा सम्राट कहते हैं। उन्होंने अनेक उपन्यास और कई कहानियों की रचना की है। इसमें गोदान, निर्मला, गवन, कर्मभूमि एवं रंगभूमि सर्वश्रेष्ठ उपन्यास है।



  1. जौहर









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    'जौहर' कविता श्याम नारायण पाण्डेय की है। इसमें रानी पद्मिनी के जौहर की कथा है। इनकी अन्य प्रसिद्ध रचनाएं हैं हल्दीघाटी।


  1. झांसी की रानी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'झांसी की रानी' कविता की रचना सुभद्रा कुमारी चौहान ने की थी। इनकी अन्य रचनाएं त्रिधारा एवं मुकुल है।



  1. रसिक-प्रिया









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    'रसिक प्रिया' केशव दास द्वारा रचित रीति ग्रंथ है। इनके अन्य ग्रंथ हैं - राम चंद्रिका, कवि प्रिया, छंदमाला एवं विज्ञान गीत आदि।