रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- जनमेजय का नागयज्ञ
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'जनमेजय का नागयज्ञ' की रचना जयशंकर प्रसाद ने की थी। जयशंकर प्रसाद छायावादी युग के कवि थे। इन्होंने अनेक नाटक, कहानी, उपन्यास एवं कविताओं की रचना की।
- मृगावती
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'मृगावती' की रचना कुतबन ने की थी। कुतबन सूफी काव्य धारा के कवि हैं।
- अग्नि परीक्षा
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
आचार्य तुलसी की रचना 'अग्निपरीक्षा', चतुरसेन एवं वैशाली की नगर वधू, कौटिल्य की अर्थशास्त्र एवं प्रेमचंद की रचना गोदान है।
- लोकायतन
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'लोकायतन' रचना सुमित्रानंदन पंत की है। यह नवमानवतावादी काव्य है। इनकी अन्य रचनाएं चिदम्बरा, पतझड़, गीत हंस, शंखध्वनि, किरण विणा, समाधिता, शशि की तरी एवं शिल्पी है।
- चाँद का मुँह टेढ़ा है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'चाँद का मुँह टेढ़ा है' कविता गजानन माधव मुक्तिबोध की है। इनकी अन्य कविताएं भूरी-भूरी खाक धूल, ब्रह्म राक्षस एवं अंधेरे में आदि है।