रचना - रचयिता
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
- प्रिय प्रवास
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'प्रिय प्रवास' अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' द्वारा रचित महाकाव्य है। प्रिय प्रवास 'खड़ी बोली' में रचित महाकाव्य है। इनकी अन्य रचनाएं हैं - पद्य प्रसून, चुभते चौपदे एवं रस कलश आदि।
- आधे-अधूरे
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'आधे-अधूरे' नाटक की रचना मोहन राकेश ने की थी। मोहन राकेश के अन्य नाटक है - लहरों के राजहंस एवं आषाढ़ का एक दिन।
- निर्मला
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'निर्मला' प्रेमचंद द्वारा अनमेल विवाह समस्या पर केंद्रित उपन्यास है। इसमें तोताराम एवं निर्मला पर केंद्रित कथा है। प्रेमचंद्र के उपन्यास है - गोदान, रंगभूमि, कर्मभूमि, सेवा सदन, गबन एवं कायाकल्प आदि।
- तमस
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'तमस' उपन्यास भीष्म साहनी की रचना है। यह भारत-विभाजन की पृष्ठभूमि पर लिखा गया उपन्यास है। भीष्म साहनी के अन्य उपन्यास है - बसन्ती, कुन्ती, भाग्य
रेखा, झरोखे एवं कड़िया आदि।
- मैला अंचल
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'मैला आंचल' उपन्यास फणीश्वरनाथ रेणु का है। यह सर्वोत्तम आंचलिक उपन्यास है। रेणु जी के अन्य उपन्यास है - परती परिकथा, जुलूस, दीर्घतपा एवं कलंक मुक्ति आदि।